विदिशा CMHO और ड्रग इंस्पेक्टर की सर्जिकल स्ट्राइक, क्लीनिक और मेडिकल पर गिरी गाज.
Vidisha CMHO and Drug Inspector’s Surgical Strike, Crackdown on Clinics and Medical Stores.
Sitaram Kushwaha, Special Correspondent, Vidisha, MP Samwad.
In Vidisha, CMHO Dr. Ramhit Kumar and Drug Inspector John Praveen Kujur launched a surgical strike against irregular health services. Illegal clinics were sealed, nursing homes inspected, and licenses of four medical stores suspended. The strict action created panic across the district, exposing long-running negligence and corruption in the healthcare system.
MP संवाद विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. रामहित कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा सख्ती से शुरू कर दी है। जिलेभर में सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, निजी नर्सिंग होम्स और क्लीनिकों की जांच की जा रही है। बर्रो गांव में प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध प्राइवेट क्लीनिक को मौके पर ही सील कर दिया।
बिना अनुमति चल रहा था क्लीनिक
बीएमओ डॉ. हेमंत पंचोली ने बताया कि निवारण विश्वास द्वारा संचालित क्लीनिक के पास न तो आवश्यक दस्तावेज थे और न ही वैध अनुमति। निरीक्षण के दौरान टीम ने पंचनामा तैयार कर तुरंत क्लीनिक सील करने की कार्रवाई की।
लटेरी बीएमओ को चेतावनी पत्र
निरीक्षण के दौरान मिली गंभीर लापरवाहियों पर सीएमएचओ डॉ. रामहित कुमार ने लटेरी बीएमओ डॉ. अभिषेक उपाध्याय को चेतावनी पत्र जारी किया।
- पीएचसी बरखेड़ा जागार में कर्मचारी अनुपस्थित मिले।
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लटेरी में सफाई और रोशनी की व्यवस्था बदहाल रही।
- जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र का कार्य आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर से कराया जा रहा था।
- लेबर रूम में महिलाओं से पैसे मांगने और अभद्रता करने की शिकायतें सामने आईं।
सीएमएचओ ने स्पष्ट कहा है कि यदि शिकायतें दोबारा मिलीं तो कड़ी कार्रवाई अनिवार्य होगी।
मेडिकल स्टोर्स पर भी गिरी गाज
स्वास्थ्य विभाग ने सिर्फ क्लीनिक ही नहीं, बल्कि मेडिकल स्टोर्स पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
ड्रग इंस्पेक्टर जॉन प्रवीण कुजूर ने सिरोंज स्थित मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया।
- 23 अगस्त को कमियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया था।
- जवाब न देने पर 12 सितंबर को चार मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।
निलंबित मेडिकल स्टोर्स:
- विनायक मेडिकल स्टोर
- अभिलाषा मेडिकल स्टोर
- महाकाल मेडिकल स्टोर
- श्री गिरराज मेडिकल स्टोर
प्रशासन की सख्ती से मचा हड़कंप
अतीत में कभी मेडिकल स्टोर्स और निजी क्लीनिकों की इस तरह जांच नहीं हुई। लेकिन कलेक्टर और सीएमएचओ की सख्ती से अब पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल रही है।