विदिशा का सीएम राइज स्कूल – सपनों से हकीकत तक भ्रष्टाचार.
Vidisha’s CM Rise School – From Dreams to the Reality of Corruption.
Samarth Yadav, Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
Vidisha’s CM Rise School exposes corruption as its crumbling walls and leaking roofs threaten children’s safety. Despite lakhs spent on smart classrooms and facilities, BJP councillor Santosh Painter accuses officials of collusion with contractors. Congress slams the government, demanding accountability for risking poor students’ education and future.
MP संवाद, विदिशा का बरईपुरा स्थित सीएम राइज स्कूल अब खंडहर में तब्दील हो चुका है। लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए इस स्कूल में स्मार्ट क्लास और हाईटेक सुविधाओं के सपने दिखाए गए थे, लेकिन आज बच्चे टूटती दीवारों और टपकती छत के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। नगर पालिका द्वारा कराए गए इस घटिया निर्माण ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
भाजपा पार्षद ने ही लगाए आरोप
भाजपा के पार्षद संतोष पेंटर ने खुलकर स्वीकारा कि 25 लाख का निर्माण कार्य पूरी तरह घटिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार आपत्ति जताने के बावजूद नगर पालिका ने ठेकेदार को भुगतान कर दिया। यहां तक कि स्थानीय विधायक मुकेश टंडन तक शिकायत पहुंची, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पार्षद ने जांच की मांग दोहराई है।
बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़
बरईपुरा स्थित इस स्कूल की हालत इतनी बदतर है कि फर्नीचर कबाड़ में बदल चुका है और जर्जर क्लासरूम बच्चों की सुरक्षा पर खतरा बन चुके हैं। 500 क्षमता वाले इस स्कूल में 900 बच्चे किसी तरह पढ़ाई कर रहे हैं। सवाल यही है कि बच्चों की जिंदगी को दांव पर क्यों लगाया जा रहा है?
कांग्रेस का सीधा हमला – भाजपा सरकार जिम्मेदार
इस मामले पर कांग्रेस ने भी बड़ा हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता अरुण अवस्थी ने कहा कि “सीएम राइज स्कूल भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुके हैं। भाजपा सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।” कांग्रेस ने निर्माण से लेकर एजेंसी के खेल तक हर जगह घोटाले की गंध होने का आरोप लगाया।