cropped-mp-samwad-1.png

अंबाह नगर पालिका द्वारा चलाया गया शुक्रवार अवकाश अभियान के तहत कुछ दुकानदारों पर हुई चालानी कार्रवाई

0

Under the Friday holiday campaign run by Ambah Municipality, challan action was taken against some shopkeepers.

अम्बाह ! अंबाह मुख्य नगर का अधिकारी के आदेश के अनुसार शुक्रवार अवकाश जो की पहले से निर्धारित किया गया था उसको कुछ दुकानदारों को आर अभेलना की इसकी सूचना मु्ख्य नगर पालिका अधिकारी को जब मिली तो उन्होंने पुनः इस पर कार्रवाई करने के लिए नगर पालिका कर्मचारियों को बाजार बंद कराकर चालानी कार्रवाई की गई गुरुवार को मुख्य नगर अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष की वार्तालाप से साबित हुआ और कार्यबाही की शुक्रवार का अवकाश जो कि पहले से था उसको निरंतर जारी रखने के लिए चालानी कार्रवाई की गई और तथा जो शुक्रवार को मेला लगता था वह मेला पुराना थाना रेतपुरा में स्थापित किया गया आज दिनांक 5 जनवरी दिन शुक्रवार को नगर पालिका परिषद अंबाह के अमले द्वारा बाजार में खुली दुकानों पर श्रम अधिनियम लेबर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई जिसमे 13 दुकानों पर चालानी कारवाही हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.