संबल अनुग्रह सहायता योजना के तहत अब तक नहीं हुआ पात्र हितग्राहियों को करोड़ों की राशि का भुगतान

Under Sambal Anugrah Assistance Scheme, amount worth crores has not yet been paid to the eligible beneficiaries.

राशि के अभाव में दम तोड़ती शासकीय योजना पात्र हितग्राही काट रहे नेताओं व कार्यालय के चक्कर हो रहे हताश।

शरद धानेश्वर 

बालाघाट। संबल योजना के तहत गरीबों व निर्धनों को मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को शासन से आर्थिक सहायता राशि सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपए व दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रुपए तक कि राशि प्रदेश सरकार की ओर से पात्र हितग्राहियों को प्रदान की जाती थी वही लालबर्रा जनपद अंतर्गत आने वाली 77 ग्राम पंचायत में ऐसे 182 लोग इस योजना के तहत पात्र हो चुके हैं लेकिन राशि के अभाव में हितग्राहियों को करोड़ों राशि का भुगतान विगत कई महीनो से अधर में अटका हुआ है, जिस वजह से पात्र हितग्राही अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, जानकारी अनुसार बहुत से हितग्राहियों ने जनपद से लेकर कलेक्टर जनसुनवाई में तक अपनी शिकायत भी दर्ज करवा चुके हैं, शिकायत के बाद भी राशि नहीं मिल पा रही है यह बहुत ही सोचनीय व गंभीर विषय है।

      वही हम आपको अवगत करा देवें की प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व गरीबों को सशक्त बनाने के लिए वर्ष 2018 में मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना प्रारंभ की गई थी जिसमें 18 वर्ष से ऊपर व 60 वर्ष के अंदर के लोगों को इस योजना में शामिल किया जाता था तथा इस योजना में अनेकों फायदे भी शामिल थे जिसमें सबसे महत्वपूर्ण लाभ यदि कोई हितग्राही का सामान्य निधन होता है और वह पात्रता की श्रेणी में आता है तो उसके परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु नगद पांच हजार रुपए व दो लाख रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी यदि हितग्राही की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती तो उसके परिजनों को चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से प्रदान की जाती है।

राशि के अभाव में दम तोड़ती योजना हितग्राहियों को विपक्ष से आश।

            ज्ञात रहे कि प्रदेश कि भाजपा सरकार द्वारा अनेकों हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है लेकिन राशि के अभाव में योजनाएं दम तोड़ती नजर आ रही है जिसमें ऐसी ही एक संबल अनुग्रह सहायता योजना है जिसका लालबर्रा जनपद अंतर्गत 182 पात्र हितग्राहियों का सामान्य मृत्यु व दुर्घटना मृत्यु के तहत 4,06,00,000(चार करोड़ छः लाख रुपए) का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है तथा राशि नहीं मिलने से हितग्राही कई बार जनपद कार्यालय के चक्कर काटते हुए भी देखे गए हैं वहीं अधिकतर हितग्राहियों ने सत्ता विपक्ष के विधायक महोदय से इस गंभीर विषय को ध्यान देने की आग्रह निवेदन अखबार के माध्यम से किया है। क्योंकि विपक्ष के लोग ही जनहित के मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षण करवाकर गरीब हितग्राहियों का साथ देते हैं।

एक जनपद में यह हाल तो पूरे जिले की जनपद का क्या हाल।

 विदित रहे की लालबर्रा जनपद में यह आलम है कि इतने महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक 182 पात्र हितग्राहियों का भुगतान नहीं हो सका है वही बालाघाट जिले के अंदर दस जनपद आते हैं तो आप ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने पात्र हितग्राहियों का भुगतान अटका होगा और किस तरह से हितग्राही परेशान होते होंगे जानकारी तो यह भी सामने आ रही है कि सरकार ने इस योजना को बंद ही कर दिया है जिससे पात्र हितग्राही चिंतित व मायुस  नजर आ रहे हैं तथा अपने आपको ठगा सा महसूस समझ रहे हैं, वहीं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कब तक पात्र हितग्राहियों का भुगतान हो सकता है तथा जिलाधीश महोदय इस गंभीर विषय पर क्या कार्यवाही अपने प्रशासनिक स्तर से करते हैं वहीं एक अन्य हितग्राही ने यह भी बताया कि जनपद में चेहरा देखकर वहां के बाबू लोग भुगतान करवाते हैं, क्योंकि जनपद से ही लिस्ट भुगतान के लिए उपर जाती है, इस वजह से अपने चेहतों का भुगतान पहले करवा दिया गया है  ऐसा आरोप हितग्राही लगा रहे हैं।

इनका कहना है

     मेरे पुत्र नावेद की मृत्यु पिछले वर्ष फरवरी माह में हुई थी तथा मैंने संबल अनुग्रह सहायता योजना के तहत जनपद कार्यालय में 18/03/2023 को आवेदन संपूर्ण दस्तावेजों के साथ जमा किया था आवेदन की जांच भी हुई थी जांच में मेरा आवेदन पात्र भी हो गया है लेकिन धीरे-धीरे एक वर्ष बीत रहा है अभी तक मुझे अनुग्रह सहायता योजना के तहत दो लाख रुपए की सहायता राशि नहीं मिली है, तथा मुझे जनपद से जानकारी लगी है कि मेरे बाद वालों को राशि मिल चुकी है तथा जानकारी यह भी लगी है यह योजना बंद भी हो गई है लेकिन जो पात्र हो चुके हैं उनको यथाशीघ्र राशि सरकार उपलब्ध कराये।

सुलेमान खान हितग्राही ,औल्याकन्हार लालबर्रा

   आज दिनांक तक पीड़ित हितग्राहियों को भुगतान नहीं होना बहुत ही शर्मनाक बात है तथा बहुत ही गंभीर विषय है इसके पहले मुझे जनपद कि बैठक में अवगत कराया गया था 7 फरवरी से विधानसभा सत्र चालू होने वाला है इस विषय पर मेरे द्वारा विधानसभा में बात रखकर संबंधित विभाग को अवगत कराया जायेगा तथा मैं हितग्राहियों के साथ हूं तत्काल ही उनका भुगतान होना चाहिए।

श्रीमती अनुभा मुंजारे ,विधायक बालाघाट

वही हमारे द्वारा बालाघाट कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा जी से खबर को लेकर उनका पक्ष रखने के लिए उनके दूरभाष नंबर 9424342837 पर संपर्क करने का अनेकों बार प्रयास किया गया लेकिन उनका नंबर व्यस्त ही बताया जिस वजह से उनका पक्ष नहीं रख पाए हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *