उमंग सिंघार का वार – आदिवासियों की पहचान मिटाना चाहती है बीजेपी.


Umang Singhar’s Attack – BJP Wants to Erase Tribal Identity.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
Leader of Opposition Umang Singhar launched a sharp attack on BJP and RSS, stating that tribals are not Hindus. He accused the Sangh of imposing Hindutva and ignoring tribal identity, culture, and traditions. Singhar also alleged BJP leaders’ links with drug mafias, demanding strict investigation and accountability.
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार ने बयान देते हुए कहा है कि आदिवासी हिंदू नहीं होते। उन्होंने भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाया कि वे आदिवासी समाज पर हिंदुत्व थोपना चाहते हैं।
“आदिवासी समाज की अपनी रीति-नीति है”
सिंघार ने कहा कि आदिवासी समाज की अपनी संस्कृति, परंपरा और प्रकृति पूजा की परंपरा रही है। “हम फसलों, पेड़ों और पौधों की पूजा करते हैं, इसमें बीजेपी और आरएसएस को दिक्कत क्यों होती है? क्या हमें प्रकृति पूजा से भी रोका जाएगा?” उन्होंने सवाल उठाया।
हिंदू धर्म का अनादर नहीं, भाजपा पर हमला
कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि वे हिंदू धर्म का अनादर नहीं कर रहे हैं, लेकिन भाजपा अपने एजेंडे के तहत आदिवासियों को हिंदू साबित करना चाहती है। सिंघार ने तंज कसते हुए कहा, “आरएसएस ने आज तक कोई आदिवासी मूल का सरसंघचालक नहीं बनाया। संविधान आदिवासियों को परिभाषित करता है, लेकिन बीजेपी उनकी पहचान मिटाने पर तुली है।”
ड्रग्स माफिया और बीजेपी कनेक्शन पर भी हमला
सिंघार ने पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल की पोस्ट का हवाला देते हुए भाजपा पर ड्रग्स माफियाओं से संबंध होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी जा रही हैं और भाजपा नेताओं के माफियाओं से रिश्तों के ट्वीट सामने आए हैं। सिंघार ने सवाल उठाया – “क्या बीजेपी ड्रग्स कारोबारियों को संरक्षण दे रही है?”