cropped-mp-samwad-1.png

डबल इंजन, डबल भ्रष्टाचार’—सिंघार का सीधा वार.

0
Umang Singhar addressing rally in Shahdol accusing BJP government of corruption and vote theft

Double Engine, Double Corruption’—Singhar’s Direct Attack

Special Correspondent, Shahdol, MP Samwad.

Leader of Opposition Umang Singhar, during his Shahdol visit, launched a scathing attack on the Madhya Pradesh government. Accusing BJP of “vote theft” and massive corruption, he slammed double engine governance as double corruption. Raising farmers’ issues, Jal-Jeevan Mission failures, and election irregularities, Singhar energized Congress workers ahead of polls.

MP संवाद, शहडोल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सोमवार को शहडोल पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।


‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे

मंच से सिंघार ने जोरदार नारों के बीच कहा कि भाजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में “वोट चोरी” हुई है और चुनाव आयोग भी सत्ता पक्ष के साथ मिला हुआ है।


किसानों और योजनाओं पर घेरा

सिंघार ने सभा में कहा – “प्रदेश का किसान खाद के लिए परेशान है और डबल इंजन की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है।”
उन्होंने शहडोल कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।


नल-जल योजना और पीएम मोदी पर सवाल

कांग्रेस नेता ने नल-जल योजना की पोल खोलते हुए कहा कि यह घोटालों का अड्डा बन चुकी है।
धार में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर उन्होंने तंज कसा – “प्रधानमंत्री बताएं कि जिन कंपनियों से टेक्सटाइल मिल लगाई जा रही है, उनमें मध्य प्रदेश की कितनी कंपनियां हैं?”


कांग्रेस की चुनावी रणनीति

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उमंग सिंघार का यह दौरा आगामी चुनावी तैयारियों का हिस्सा है। कांग्रेस अब सीधे आदिवासी और दलित वोट बैंक को साधने की रणनीति पर काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.