cropped-mp-samwad-1.png

CEO MP की वेबसाइट डाउन होते ही घिरी सरकार! उमंग सिंघार बोले—‘डर किस चोरी का है?

0
Umang Singhar Questions MP CEO Website Shutdown Amid Voter Fraud Allegations – mpsamwad.com

MP CEO Website Crash Triggers Political Storm! Umang Singhar asks — ‘What theft are you afraid of?

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

MP CEO’s website went offline amid serious voter list allegations. Congress leader Umang Singhar launched a scathing attack, questioning whether the site’s shutdown was an attempt to hide digital evidence of electoral fraud. The issue has sparked a new round of political confrontation in poll-bound Madhya Pradesh.

MP संवाद, भोपाल, मध्यप्रदेश में एक बार फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट ठप हो गई है। मंगलवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) की आधिकारिक वेबसाइट पर “वेबसाइट रखरखाव के अधीन है” का संदेश दिखाई दे रहा है।
इस तकनीकी ‘खामी’ को लेकर अब राजनीतिक भूचाल खड़ा हो गया है।

उमंग सिंघार ने उठाए गंभीर सवाल

कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर सवाल उठाते हुए लिखा:

“मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली तक घबराई सरकार!”
“जब भी हमने वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की बात उठाई, वेबसाइट या तो डाउन हो जाती है या ‘रखरखाव’ का बहाना आ जाता है। आज भी वही हुआ।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा खुलासा

भोपाल में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सिंघार ने दावा किया कि उन्होंने ‘वोट चोरी’ से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जनता के सामने पेश किए हैं। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा:

“यह सिर्फ तकनीकी समस्या नहीं, बल्कि गहरी साजिश की ओर इशारा है। चुनाव आयोग किस डर से वेबसाइट बार-बार बंद करता है?”

विपक्ष का आरोप—तंत्र में है खोट

कांग्रेस का आरोप है कि मतदाता सूची में हेरफेर और फर्जी वोटर जोड़ने की शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब जब इस संबंध में खुलासे हो रहे हैं, तब चुनाव आयोग की वेबसाइट का बंद होना संदेह को और गहरा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.