कलेक्टर को भेजे प्रतिवेदन के बाद SDM को मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस.


After Sending Report to Collector, SDM Receives Threat, Police Begin Investigation.
Special Correspondent, Ujjain, MP Samwad.
An SDM in Ujjain received a threatening call after sending a report to the Collector against a PWD officer. The incident created panic in the administration. Police have registered a case under BNS sections and started investigation, but the caller remains unidentified, raising concerns about administrative security.
MP संवाद, उज्जैन जिले के बड़नगर एसडीएम धीरेंद्र पाराशर को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर कॉल कर “देख लेने” की धमकी दी। यह घटना 27 अगस्त की है, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़ित एसडीएम ने 29 अगस्त को थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
मामला कैसे शुरू हुआ?
एसडीएम पाराशर ने बताया कि उन्हें 7987145594 नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को पीडब्ल्यूडी एसडीओ का मामा बताते हुए भोपाल से बोलने का दावा किया और धमकी भरे लहजे में कहा कि प्रतिवेदन पर कार्रवाई हुई तो उसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने शिकायत के आधार पर BNS की धारा 221 और 351 (4) में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।
संभव कारण: पीडब्ल्यूडी एसडीओ पर कार्रवाई
जांच में पता चला है कि कुछ दिन पहले एसडीएम पाराशर ने पीडब्ल्यूडी एसडीओ साक्षी तन्त्वाय के खिलाफ कार्य में लापरवाही और बड़नगर में भादवा माह की सवारी हेतु बैरिकेट उपलब्ध न कराने पर प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा था। माना जा रहा है कि इसी वजह से धमकी भरा कॉल आया।