logo mp

“रहम’ भी बिकाऊ निकला! उज्जैन में डिप्टी जेलर 15 हजार रिश्वत लेते पकड़ा गया.

0
उज्जैन में रिश्वत लेते पकड़े गए जेल अधीक्षक की लाइव ट्रैपिंग तस्वीर

Even Mercy Had a Price! Deputy Jailer Caught Taking ₹15,000 Bribe in Ujjain.

Special Correspondent, Ujjain, MP Samwad.

A deputy jail superintendent in Ujjain was caught red-handed by the Lokayukta while accepting a ₹15,000 bribe to spare a prisoner from beatings. The trap was laid using chemical-marked notes placed in an Activa’s trunk. A case has been registered under the Prevention of Corruption Act.

MP संवाद, उज्जैन में शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने खाचरोद उपजेल के डिप्टी जेल अधीक्षक को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी जेल में बंद एक बंदी को न पीटने की एवज में रिश्वत ले रहा था।

जानकारी के अनुसार, गोंदिया निवासी कनवर सिसौदिया को 9 दिन पहले कोर्ट के वारंट के बाद खाचरोद उपजेल भेजा गया था। उसके जीजा जितेंद्र गोमे ने 31 जुलाई को लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनके साले कनवर के साथ जेल में सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत मारपीट कर रहे हैं और मारपीट न करने के बदले में ₹30,000 की रिश्वत मांगी गई है।

राशि का आधा हिस्सा, यानी ₹15,000, शुक्रवार को देने की बात तय हुई। एसपी के निर्देश पर लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल ने ट्रैप योजना बनाई और गोमे को केमिकल लगे नोट देकर खाचरोद उपजेल भेजा। टीम भी साथ ही तैनात थी।

एक्टिवा की डिक्की में रखवाए पैसे

डीएसपी पटेल ने बताया कि आरोपी राणावत को पकड़ने के लिए निरीक्षक हीना डाबर, प्रआ हितेश ललावत और अन्य अधिकारी जेल के पास छिपे हुए थे। गोमे जब पैसे लेकर पहुंचा, तो राणावत ने पैसे सीधे हाथ में लेने की बजाय उन्हें झाड़ियों में रखने को कहा। गोमे ने मना किया, तब राणावत ने पैसे अपनी एक्टिवा की डिक्की में रखने को कहा। गोमे ने रुपये डिक्की में रखकर सिर और हाथ हिलाकर टीम को इशारा दिया।

जैसे ही राणावत ने डिक्की से पैसे निकाले, टीम ने मौके पर ही उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.