cropped-mp-samwad-1.png

टूटी पुलिया पर सिसकती शिक्षा! बच्चे सिस्टम से सवाल कर रहे हैं.

0
कटनी के उजियारपुर में टूटी पुलिया से गुजरते स्कूली बच्चे और शिक्षा संकट की तस्वीर

Education Cries on the Broken Culvert! Children Are Questioning the System.

Mohan Nayak, Special Correspondent, Katni, MP Samwad.

A broken culvert between Ujiyarpur and Bakhleta in Katni district has turned education into a daily risk. Children are either walking 5 km or crossing dangerously to reach school. Villagers question the administration’s silence and demand urgent action for safety and permanent reconstruction.

MP संवाद, कटनी।रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत केना अंतर्गत आने वाले ग्राम उजियारपुर और बखलेटा के बीच की टूटी हुई पुलिया आज भी सैकड़ों ग्रामीणों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है, जो बिजली के खंभे का सहारा लेकर जोखिम उठाते हुए स्कूल पहुंचने को मजबूर हैं।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया पिछले दो वर्षों से जर्जर हालत में थी, जिसकी शिकायत कई बार पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक की गई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। अब बारिश के चलते पुलिया पूरी तरह बह चुकी है।

ग्रामीणों ने जनसुनवाई में भी शिकायत दर्ज कराई, मगर आज तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा

बच्चों की शिक्षा पर पड़ा असर

गांव के दर्जनों छात्र-छात्राएं, खासकर कक्षा 6वीं से 10वीं तक, उजियारपुर से बखलेटा स्कूल पढ़ने जाते हैं। टूटी पुलिया से पहले वे आधा किलोमीटर का रास्ता तय करते थे, लेकिन अब उन्हें सुरक्षा कारणों से 5 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।

कई बच्चों ने तो डर और दूरी के कारण स्कूल जाना ही छोड़ दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में गांव का संपर्क पूरी तरह अवरुद्ध हो चुका है।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

जब जनसुनवाई में शिकायत दर्ज हो चुकी है, तो अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?

ग्रामीणों ने तत्काल स्थायी पुलिया निर्माण की मांग की है, ताकि बच्चे सुरक्षित स्कूल जा सकें और गांव की आवाजाही सामान्य हो सके।

यह सिर्फ सीमेंट और कंक्रीट का मामला नहीं है, यह छोटे बच्चों के सपनों और जीवन की सुरक्षा का सवाल है।

MP संवाद पोल खोल एक ऐसा माध्यम है, जिसके जरिए आप भी अपने इलाके की समस्याओं की पोल खोल सकते हैं। सड़कों की फोटो और वीडियो बनाकर हमें भेजें और किसी की पोल खोलें।”WhatsApp या मेल करें। 9479922755

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.