logo mp

फर्जी वोटर पर बढ़े सवाल: मंत्री बंगले के पास कचरे में मिले 52 वोटर आईडी.

0
voter ID cards found near Union Minister Virendra Kumar Khatik’s bungalow in Tikamgarh, raising fake voter ID scam suspicion

Fake Voter Row Deepens: 52 Voter IDs Found in Garbage Near Minister’s Bungalow.

Special Correspondent, Tikamgarh, MP Samwad.

In a shocking incident, 52 voter ID cards were found dumped in garbage near Union Minister Virendra Kumar Khatik’s bungalow in Tikamgarh. Some cards were burnt, raising suspicions of foul play. BJP and Congress workers demand strict investigation, calling it a serious violation of democratic integrity and voters’ rights.

MP संवाद, टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइंस रोड पर केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक के बंगले के पास 52 वोटर आईडी कार्ड कचरे में पाए गए। इनमें से कई कार्ड जले हुए हालत में मिले। इस पर सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराते हुए इसे गंभीर मामला बताया।


बाबू के आवास से फेंके गए कार्ड

जानकारी के मुताबिक ये कार्ड स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ संतोष अंबेडकर (बाबू) के कमरे से सड़क पर फेंके गए। आरोप है कि आईडी कार्डों को कचरे में फेंकना न केवल लापरवाही है बल्कि यह अपराध की श्रेणी में आता है।


सांसद प्रतिनिधि का आरोप और CCTV सबूत

सांसद प्रतिनिधि विवेक चतुर्वेदी का कहना है कि देर रात टहलते समय उन्होंने मंत्री बंगले के पास अंबेडकर बाबू के आवास के सामने यह कार्ड पड़े देखे। उनका दावा है कि सीसीटीवी फुटेज में एक महिला को उनके आवास से सड़क पर सामान फेंकते हुए देखा गया है।


प्रशासन की कार्रवाई

तहसीलदार ने बताया कि सभी वोटर आईडी कार्ड जब्त कर लिए गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जो भी इस अपराध में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


क्यों है मामला गंभीर?

देशभर में फर्जी वोटर और फर्जी आईडी कार्डों को लेकर पहले ही राजनीति गर्म है। ऐसे समय पर 52 वोटर आईडी कार्डों का खुले में मिलना गंभीर सवाल खड़ा करता है। सूत्रों के मुताबिक, इन कार्डों का इस्तेमाल अनैतिक गतिविधियों में भी किया गया हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.