शिक्षा शर्मसार: शिक्षक ने स्कूल में शराब पी, साथियों को बुलाकर मनाई पार्टी.


Education Shamed: Teacher Drinks Alcohol in School, Hosts Party with Friends.
Special Correspondent, Tikamgarh, MP Samwad.
A government school teacher in Tikamgarh was caught drinking alcohol on campus and hosting a party with friends during school hours. The incident was recorded on video and went viral. Following public outrage, education authorities suspended the teacher immediately for violating conduct rules and misbehaving with students.
MP संवाद, टीकमगढ़। जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय बरेठी में पदस्थ एक शिक्षक सुखलाल सौर द्वारा विद्यालय में शराब सेवन कर पार्टी करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षक न केवल शराब पीकर स्कूल आता था, बल्कि साथियों को बुलाकर कक्षा को मदिरालय बना देता था। बच्चों को पढ़ाने के बजाय उनके साथ दुव्यर्वहार और मारपीट भी करता था।
इस बार भी सुखलाल नशे में धुत स्कूल पहुंचा और अन्य साथियों के साथ शराब पार्टी शुरू कर दी। जब उसने छात्रों से बदसलूकी की, तो हंगामा बढ़ गया। इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में शिक्षक को शासन और प्रशासन के प्रति असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए भी देखा गया।
वीडियो सामने आते ही जिला शिक्षा अधिकारी हनुमंत सिंह चौहान ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से सुखलाल सौर को निलंबित कर दिया है।
डीईओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह आचरण मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 और 10 का उल्लंघन है। संकुल प्राचार्य, उमावि लिधौरा से पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई है। निलंबन के दौरान सुखलाल सौर का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, टीकमगढ़ नियत किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।