इलाज के इंतजार में आई चोटें: टीकमगढ़ में मरीजों की पिटाई, FIR दर्ज.
Injured While Waiting for Treatment: Patients Beaten in Tikamgarh, FIR Registered.
Special Correspondent, Tikamgarh, MP Samwad.
A shocking incident occurred in Tikamgarh where patients were beaten at a doctor’s residence over a token number dispute. Two were injured in the altercation. A viral video revealed the assault, leading to an FIR against the doctor’s brother and a staff member. Police are now investigating the matter.
MP संवाद, टीकमगढ़। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर योगेश यादव के बंगले पर इलाज के लिए पहुंचे मरीजों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में दो मरीज घायल हो गए। पुलिस ने डॉक्टर के भाई अनुज यादव और उनके स्टाफ के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक, अश्विनी रावत और उनके साथी इलाज के लिए डॉक्टर योगेश यादव के बंगले पर पहुंचे थे। मरीजों ने बताया कि उन्हें टोकन नंबर 8 दिया गया था, लेकिन स्टाफ ने जानबूझकर 28 नंबर दर्ज कर दिया, जिससे विवाद शुरू हुआ।
मरीजों का आरोप है कि जब उन्होंने टोकन की गड़बड़ी पर आपत्ति जताई, तो स्टाफ ने उन्हें बाहर जाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि डॉक्टर के भाई और स्टाफ ने मरीजों पर डंडों और प्लास्टिक पाइप से हमला कर दिया।
इस हमले में दो लोगों को गंभीर चोटें आईं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।