logo mp

सड़क नहीं, सिस्टम बीमार! टीकमगढ़ के गांवों में अब भी चारपाई एंबुलेंस.

0
Villagers carrying patient on cot due to broken road in Jevar, Tikamgarh

No Roads, a Sick System! In Tikamgarh’s Villages, Cots Still Serve as Ambulances.

Special Correspondent, Tikamgarh, MP Samwad.

In Tikamgarh’s Jevar village, absence of roads forces villagers to carry patients on cots for kilometers. Despite repeated pleas, authorities have failed to act. The incident exposes deep-rooted neglect and raises serious questions about rural infrastructure and governance. When will development reach the forgotten corners of Madhya Pradesh?

MP संवाद, टीकमगढ़ — जतारा विधानसभा क्षेत्र के जेवर गांव के ग्रामीण आज भी पक्की सड़क की सुविधा से वंचित हैं और कच्ची पगडंडियों पर चलने को मजबूर हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला—जमीन पर आज तक कोई काम नहीं हुआ।

गांव में सड़क न होने की वजह से एक बीमार व्यक्ति को परिजन चारपाई पर लादकर कई किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क तक लाए, ताकि वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया जा सके।

यह घटना केवल एक मरीज की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की उपेक्षा और प्रशासनिक लापरवाही का आईना है, जो विकास के सरकारी दावों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.