रे.सु.ब जवानों ने बचाई नव निहाल की जान, सुरक्षा के साथ मानवता का दिया परिचय.

The victim’s family appreciated the better functioning, case of Rameshwaram Ayodhya Kent Ekapress

पीड़ित परिवार ने बेहतर कार्यप्रणाली की सराहना, मामला रामेश्वरम अयोध्या केंट एकाप्रेस का

Amla; Betul; Sahara Samachaar;

आमला। ( हरिप्रसाद गोहे ) रेल्वे सुरक्षा बल काम वैसे तो रेल यात्रियों एवं रेल संपत्ति की सुरक्षा प्रदान करना होता है।अगर अपने मूल पदेन कर्त्तव्य निर्वाहन के साथ मानवता का एवं रक्षा कार्य कर किसी की जान बचाएं तो इससे बड़ा सेवाभावी कार्य और कोई नहीं हो सकता कुछ ऐसा ही सेवाभावी सराहनीय कार्य दिनांक 19/12/2023 को रेल्वे सुरक्षा बल पोस्ट आमला में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों ने कर चलित ट्रेन में यात्रा कर रही महिला यात्री के दो वर्षीय बेटे की जान बचा कर किया जिस कार्य की सराहना जहां रेल यात्री के परिजनों ने की वहीं आमजन भी सेवाभावी कार्य की सराहना कर रहे है ।

क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी अनुसार दिनांक 19.12.2023 को मै सहायक उप निरीक्षक वीरेश उपाध्याय हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक अमित गोहे के साथ गस्त के दौरान आमला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 03 पर ट्रेन नंबर 22613 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट समय 09/23 बजे आकर खड़ी हुई ! गस्त के दौरान कोच न SE/1 के बर्थ नं 33, 36 पर यात्रा कर रही दो महिला के जोर-जोर से रोते दिखाई देने पर उनसे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम खुशबु राजभर बताया और बताया की उसका पुत्र नाम कृष्णा उम्र 02 वर्ष का 15-20 मिनिट से कोई हलचल नहीं कर रहा है और बेहोश है । जिस पर मैं ASI वीरेश उपाध्याय तथा प्रधान आरक्षक अमित गोहे ने उक्त बच्चे के प्रथमोपचार के तौर पर उसके हाथ और पैर को जोर-जोर से रगड़ने पर बच्चे ने हलकी सी हलचल की तो उक्त बच्चे की मां खुशबु से बातचीत कर उसे आमला स्टेशन उतरने और हॉस्पिटल चलने को कहने पर बच्चे की मां हॉस्पिटल जाने को तैयार हुई जिसे उक्त कोच SE/1 से उतारकर प्रायवेट ऑटो द्वारा तुरंत सरकारी अस्पताल आमला लेकर गए ! जंहा पर ऑन ड्यूटी डाक्टर प्रदीप जैन ने उक्त बच्चे का उपचार किया और मौखिक बताया कि बच्चे को निमोनिया का असर एवं ठण्ड की वजह से दोनों फेफड़े सिकुड़ने के कारण वह साँस नहीं ले पा रहा था जिससे वह बेहोश हो गया था !बाद डाक्टर द्वारा बच्चे का उपचार किया गया और बच्चे का खतरे से बहार होना बताया ! बाद उक्त बच्चे की मां खुशबु राजभर पत्नि धर्मेन्द्र राजभर उम्र 36 वर्ष, पता- गाँव-नचनी, पोस्ट-असनार, थाना- दिडई, जिला-सिद्धार्थ नगर, उत्तरप्रदेश मोबाइल नम्बर 7081974668 तथा सीमा राजभर पत्नी रामफेर राजभर उम्र 33 वर्ष, निवासी- गाँव बांसी, जिला – सिद्धार्थ नगर, उत्तरप्रदेश मोबाइल नम्बर 7054426239 से यात्रा सम्बन्धी विवरण लिया ! जिसका PNR no. 4901570133 Ex- MV to MY, कोच नं SE/1 के बर्थ नं 33, 36 बताया और RPF द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना किये !
रिपोर्ट श्रीमान जी के सादर सूचनार्थ प्रेषित है !

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *