cropped-mp-samwad-1.png

भाजपा प्रत्याशी के ऊपर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा खरी खोटी सुनाई प्रचार रोक लौटे.

0

The anger of the rural people erupted against the BJP candidate, and their grievances were heard loud and clear, leading to a halt in the campaign.

Manish Trivedi

कटनी । विधानसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर कुछ ही दिन बचे हैं चुनाव प्रचार युद्ध स्तर में हो रहा है प्रत्याशी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं लेकिन कहीं कहीं जनता का विरोध भी झेलना पड़ रहा है प्रदेश में विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार चरम पर है। इस बीच वोट मांगने जा रहे नेताओं को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला कटनी जिले में सामने आया है। बहोरीबंद से भाजपा विधायक और वर्तमान प्रत्याशी प्रणय पांडेय गुड्डू भैया को बुधवार शाम प्रचार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा। सूत्र बताते हैं की ग्राम मंगेला पटोरी में वोट मांगने पहुंचे श्री पांडे को ग्रामीणों ने प्रचार करने से रोका और जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीण क्षेत्र के विकास और अपनी अनदेखी से नाराज थे। ग्रामीणों में इतना गुस्सा था कि उन्होंने भाजपा नेता पांडेय को अपने गांव से खदेड़कर भगा दिया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा के महामंत्री राजेश चौधरी भी मौजूद थे। ग्राम मंगेला पटोरी के लोगों के जमकर विरोध के बाद उन्हें चुनाव प्रचार बीच में रोक कर वापस लौटना पड़ा।

बाहर आ रहा आक्रोश
बताया जाता है की भाजपा विधायकों द्वारा जनता की अनदेखी किए जाने के कई मामले सामने आ रहे हैं। जनता में जो आक्रोश है उसका परिणाम गत दिवस बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंगेला पटोरी में देखने को मिला। 5 साल तक अपने नेताजी का इंतजार करने से थक चुकी जनता अब उन्हें नकारने से भी पीछे नहीं हट रही है। लोगों में बढ़ते आक्रोश को देख कर आगमी दिनों में ऐसी और भी घटनाएं होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं लोगों का गुस्सा फूट रहा है अब यह गुस्सा क्या रंग खिलाएगा यह तो वक्त ही बताएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.