logo mp

शिक्षक को सोता देख जागा शिक्षा विभाग! छतरपुर में फिर दोहराया गया लापरवाही का सबक.

0
Chhatarpur headmaster caught sleeping during class, students studying in background, education department orders investigation

Seeing the teacher asleep, the education department finally woke up! Another lesson in negligence repeated in Chhatarpur.

Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.

In Chhatarpur’s Mawaighat school, a teacher was caught sleeping during class. While students studied, the headmaster claimed illness as the reason for his nap. Education officials have launched a probe, promising strict action under zero-tolerance policy. A similar recent incident had led to another teacher’s suspension.

MP संवाद, छतरपुर जिले के गौरिहार क्षेत्र स्थित मवईघाट माध्यमिक शाला से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा गया कि कक्षा में छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक दोपहर 12 बजे कुर्सी पर गहरी नींद में सो रहे हैं।

कक्षा 5 के छात्र जब पढ़ाई में जुटे थे, तब मास्साब सपनों की दुनिया में खोए थे। जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा—”तबीयत खराब थी, इसलिए झपकी लग गई।”

लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जब स्कूल का मुखिया ही पढ़ाई से आंख मूंदे, तो बाकी शिक्षक किस अनुशासन का पालन करेंगे? शिक्षा विभाग की सख्ती के बावजूद यह रवैया चिंताजनक है।

गौरिहार बीआरसीसी अमरनाथ व्यास ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आ गया है। जांच करवाई जाएगी और यदि आरोप सही पाए गए, तो संबंधित शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर “गुण-दोष के आधार पर कारण बताओ नोटिस” जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलाई गई है, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे कि इस तरह की पुनरावृत्ति न हो। जीरो टॉलरेंस नीति के तहत शिक्षकों को कार्य करना होगा। यदि कोई बीमार है तो उचित प्रक्रिया से अवकाश लेकर स्वास्थ्य लाभ लें।

गौरतलब है कि हाल ही में हटवारा संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कांटी से भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिक्षक अरविंद सिंह कक्षा के दौरान चटाई पर लेटकर सो रहे थे, और उनके मोबाइल पर ऑनलाइन मीटिंग चल रही थी। बस्ता तकिया बना था! इस लापरवाही के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.