cropped-mp-samwad-1.png

सुसनेर नगर परिषद में बगावत: 12 पार्षदों का अध्यक्ष सिसोदिया के खिलाफ मोर्चा.

0
12 councilors accuse Susner Municipal Council President Laxmi Rahul Sisodia of corruption and demand no-confidence motion – mpsamwad.com

Rebellion in Susner Municipal Council: 12 Councilors Open Front Against President Sisodia.

Special Correspondent, Agar Malwa, MP Samwad.

A major political storm has erupted in Susner Municipal Council as 12 councilors, including BJP and Congress members, launched a rebellion against President Laxmi Rahul Sisodia. Allegations of corruption, misuse of funds, and irregularities in development works have triggered demands for her removal through a no-confidence motion.

MP संवाद, आगर मालवा। नगर परिषद सुसनेर में इन दिनों राजनीतिक हलचल तेज है। 15 में से 12 पार्षदों ने नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया (भाजपा) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इन पार्षदों में भाजपा के 7, कांग्रेस के 4 और 1 निर्दलीय पार्षद शामिल हैं।


विकास कार्यों में गड़बड़ी और फंड के दुरुपयोग के आरोप

शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्षदों ने अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार और फंड के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उनका कहना है कि विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई और नियमों को दरकिनार किया गया।
इससे पहले पार्षद एडीएम आर.पी. वर्मा को पत्र सौंपकर अविश्वास प्रस्ताव की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं।


ई-रिक्शा खरीदी घोटाला और अन्य मामले

पार्षद जितेंद्र सांवला और नईम अहमद मेव ने आरोप लगाया कि पांच ई-रिक्शा कचरा वाहनों की खरीदी में 16.20 लाख रुपये का घोटाला हुआ, जिसकी पुष्टि लोकायुक्त जांच में हुई। हाथ ठेला कचरा गाड़ी में भी 2.40 लाख रुपये का गबन सामने आया।
इसके अलावा नगर परिषद कार्यालय से एलईडी लैम्प चोरी का मामला दर्ज है। वहीं नए बसस्टैंड तालाब से जलकुंभी हटाने पर लाखों रुपये खर्च हुए, लेकिन जलकुंभी कंठाल नदी तक फैल गई, जिससे नल-जल योजना का पानी दूषित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.