स्वास्थ्य संकट! सरकारी अस्पतालों में अमानक दवाइयों की सप्लाई पर डॉक्टरों का गुस्सा फूटा.
Doctors in government hospitals protest against substandard medicines, warning of their adverse effects on patient health and calling for immediate action from authorities.
Madhya Pradesh doctors burn symbolic Holi of substandard medicines in protest
Health Crisis! Doctors Outraged Over the Supply of Substandard Medicines in Government Hospitals.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
भोपाल, मध्य प्रदेश के सरकारी डॉक्टर अपनी लंबित मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। 21 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों ने प्रतीकात्मक रूप से अमानक दवाइयों की होली जलाकर विरोध दर्ज कराया। राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में अस्पतालों के बाहर अमानक दवाइयों की सांकेतिक होली जलाई गई।
डॉक्टरों का कहना है कि सरकारी अस्पतालों में गुणवत्ताहीन दवाइयों की सप्लाई से मरीजों की सेहत को खतरा है और चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।
मध्य प्रदेश में अमानक दवाइयों का मुद्दा फिर गर्माया
21 फरवरी को राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर राकेश मालवीय ने बताया,
“हमने अमानक दवाइयों की होली जलाई। तमाम डॉक्टर पर्चों में दवाइयों के नाम लिखकर लाए थे।”
जूडा का समर्थन, हड़ताल की चेतावनी
मध्य प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन (JUDA) ने भी इस आंदोलन को समर्थन दिया है। गुरुवार को जूडा के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
यदि 25 फरवरी तक सरकार ने चिकित्सकों की मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेश में हड़ताल हो सकती है। ऐसे में JUDA भी हड़ताल पर चला जाएगा, जिससे सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप हो सकती हैं।
सरकार की नीति पर उठे सवाल
हाल ही में सरकार ने कुछ दवाइयों पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वहीं दवाइयां आज भी खरीदी और सप्लाई की जा रही हैं।
चिकित्सकों का आरोप है कि इन दवाइयों में जो भी सक्रिय तत्व (Active Ingredients) मिलाए गए हैं, वे मानक गुणवत्ता के अनुरूप नहीं हैं।
ये हैं कुछ अमानक दवाइयों की सूची:
✔ Inj. Atropine Sulphate IP
✔ Inj. Noradrenaline
✔ Inj. Calcium Gluconate IP
✔ Inj. Aminophylline IP
✔ ORS WHO Powder
✔ Intravenous Set
इन संगठनों ने किया समर्थन:
✅ प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन
✅ मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन
✅ ISI डॉक्टर एसोसिएशन
✅ एसोसिएशन फॉर मेडिकल ऑफिसर्स इन मेडिकल एजुकेशन
✅ मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (गैस राहत विभाग)
✅ मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (गृह विभाग)
✅ प्रांतीय संविदा मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन
✅ जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (JUDA)
डॉक्टरों की प्रमुख मांगें:
? सातवें वेतनमान का लाभ
? प्रशासनिक दखलंदाजी पर रोक
? उच्चस्तरीय समिति का गठन
? NPA (नॉन-प्रैक्टिसिंग अलाउंस) का सही क्रियान्वयन