शराब में धुत शिक्षा व्यवस्था! सरकारी स्कूल के प्राचार्य का कबूलनामा वायरल.
Education System Drunk on Alcohol! Government School Principal’s Confession Goes Viral.
Special Correspondent, Singrauli, MP Samwad.
A shocking video from Singrauli shows a government school principal confessing to arriving drunk at work daily. The viral footage has sparked public outrage and raised serious concerns about the condition of education in rural Madhya Pradesh. Villagers exposed the matter, demanding strict action against the intoxicated educator.
MP संवाद, सिंगरौली जिले के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक द्वारा शराब पीकर स्कूल आने का मामला सामने आया है। शिक्षक के नशे में होने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे ग्रामीणों ने खुद रिकॉर्ड किया है ताकि उसकी हकीकत उजागर की जा सके। वीडियो में ग्रामीण शिक्षक से पूछताछ करते दिखाई दे रहे हैं, और इस दौरान शिक्षक ने खुद कबूल किया कि वह शराब पीकर आया है। शिक्षक ने साफ तौर पर कहा – “मैं रोज दो पैग पीकर आता हूं।”
यह मामला देवसर विधानसभा क्षेत्र के मझौली पाठ गांव स्थित एक शासकीय स्कूल का है। आरोप है कि स्कूल के प्राचार्य (प्रिंसिपल) बुद्धू अगरिया शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे। उसी समय ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर उनसे सवाल किया – “सर, क्या आप शराब पीकर आए हैं?” जवाब में प्राचार्य ने बेहिचक कहा – “हां, मैं रोज दो पैग पीकर आता हूं।”
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्राचार्य बुद्धू अगरिया से एक ग्रामीण सवाल कर रहा है और शिक्षक ने दारू पीकर आने की बात खुलकर स्वीकार की है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी नाराजगी है, और पूरे मामले की जांच एवं शिक्षक पर कार्रवाई की मांग उठ रही है।