सिंगरौली में सरकारी भर्ती का अनोखा रिकॉर्ड — पैदा होते ही नौकरी.


Unique Record in Singrauli’s Government Recruitment — Job at Birth.
Special Correspondent, Singrauli, MP Samwad.
In Singrauli’s Chitrangi block, shocking anomalies in government records surfaced — one woman appointed as Anganwadi helper on her birth date, another at just 15 years old. Officials blame a data entry error, but the incident exposes serious flaws in the system meant to deliver welfare schemes to the public.
MP संवाद, सिंगरौली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सरकारी सिस्टम की लचर व्यवस्था ने हद पार कर दी है। जन्म लेते ही एक नाबालिग बच्ची को आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्त कर दिया गया — और यह सब सरकारी रिकॉर्ड व पोर्टल में दर्ज है। इतना ही नहीं, 15 साल की एक अन्य नाबालिग को भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति दी गई।
मामला चितरंगी ब्लॉक के धानी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का है। सरकारी पोर्टल में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पचवती की नियुक्ति 22 जुलाई 1988 को हुई, जबकि उनकी जन्मतिथि 10 अक्टूबर 1973 है — यानी 15 साल की उम्र में उन्हें नियुक्त कर दिया गया। वहीं, आंगनबाड़ी सहायिका सोनकली देवी की नियुक्ति तिथि 22 जुलाई 1988 है, जबकि उनका जन्म भी इसी तारीख को हुआ था — यानी जन्म लेते ही सरकारी नौकरी मिल गई!
अधिकारियों ने इस गड़बड़ी के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। सिंगरौली महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है और गलत डेटा फीडिंग को जल्द ही सुधार कर अपडेट किया जाएगा।
यह घटना सरकारी सिस्टम की गंभीर लापरवाही को उजागर करती है और सवाल खड़ा करती है कि ऐसी व्यवस्थाओं में सरकारी योजनाएं जन-जन तक कैसे सही तरीके से पहुंच पाएंगी।