cropped-mp-samwad-1.png

सीधी में अवैध उत्खनन पर कलेक्टर का शिकंजा – ट्रैक्टर, डंपर और मशीनें जब्त.

0
Collector action in Sidhi seizes 65 vehicles and machines in illegal mining crackdown, huge penalty imposed on mining mafia

Collector’s crackdown on illegal mining in Sidhi – Tractors, dumpers, and machines seized.

Special Correspondent, Sidhi, MP Samwad.

A massive crackdown in Sidhi exposed illegal mining and transport. Acting on Collector Swaroachish Somvanshi’s orders, the mining department seized 65 vehicles and machines, imposed over ₹3.17 crore penalty, and even canceled storage permits. The action sends a strong warning to the mining mafia operating in Madhya Pradesh.

MP संवाद, सीधी जिले में प्रशासन ने अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देश पर की गई छापामारी में कुल 65 वाहन और मशीनें जब्त की गईं।

छापामारी में उजागर हुआ खनन माफिया का खेल

खनिज विभाग के अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला और खनिज निरीक्षक शिशिर यादव ने कई जगह छापामारी की। इसमें शामिल हैं:

  • 19 ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत
  • 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली गिट्टी
  • 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली फ्लैगस्टोन
  • 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी
  • 18 हाईवा रेत
  • 2 हाईवा गिट्टी
  • 1 ट्रक कोयला
  • 13 डंपर रेत
  • 2 डंपर गिट्टी
  • 2 पिकअप फ्लैगस्टोन
  • 2 पोकलेन मशीन (रेत)
  • 1 पोकलेन मशीन (मुरूम)
  • 1 जेसीबी (रेत)
  • 1 जेसीबी (मुरूम)

करोड़ों का जुर्माना प्रस्तावित

इन मामलों में कुल 3.17 करोड़ रुपये से अधिक का अर्थदंड प्रस्तावित किया गया और रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी गई। इनमें से 64 प्रकरणों में 52 का निराकरण किया गया। वहीं, मध्यप्रदेश खनिज नियम 2022 के तहत 25.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

भंडारण स्वीकृति भी रद्द

कार्रवाई के बाद भारत मिनरल्स प्रो. राघवेंद्र सिंह को दी गई भंडारण स्वीकृति भी रद्द कर दी गई। ग्राम नौगवा, तहसील गोपदबनास, जिला सीधी स्थित भूखंड पर कोयला और अन्य खनिजों के भंडारण की अनुमति कलेक्टर ने निरस्त कर दी।

प्रशासन का सख्त संदेश

सीधी प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में खनन माफिया की मनमानी अब बर्दाश्त नहीं होगी। अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण में शामिल हर तत्व पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.