logo mp

छात्रावास का ज़हर बना खाना: छात्र कलेक्टर से मिले, जांच शुरू.

0
Students complain to Collector about unhygienic hostel food in Shivpuri, alleging mosquitoes and flies in meals.

Hostel Food Turns Poison: Students Meet Collector, Probe Initiated.

Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.

In Shivpuri, Scheduled Caste hostel students lodged a serious complaint with the Collector about unhygienic food containing mosquitoes and flies. They alleged daily health risks, poor quality meals, and threats for raising concerns. Taking the matter seriously, the Collector ordered an investigation and directed strict measures for cleanliness and food quality.

MP संवाद, शिवपुरी जिले के अनुसूचित जाति छात्रावास के छात्र गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई। छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में परोसे जा रहे खाने में रोज मच्छर और मक्खियां मिलते हैं, जिसके कारण कई छात्र बीमार हो रहे हैं।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल जांच के आदेश जारी किए। साथ ही अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि हर दिन खाने की क्वालिटी का वीडियो बनाकर भेजा जाए और छात्रावास की छत की मरम्मत करवाई जाए।

अधीक्षक पर छात्रों को धमकाने का आरोप

छात्रों का आरोप है कि जब वे कलेक्ट्रेट जाने निकले, तो रास्ते में उन्हें धमकाकर रोका गया। अधीक्षक ने चेतावनी दी थी कि यदि शिकायत की गई तो उन्हें हॉस्टल से निकाल दिया जाएगा।

हर दिन वही सब्जी, नाश्ते में सिर्फ पोहा

छात्रों ने शिकायत में बताया कि हॉस्टल में नाश्ते में सिर्फ पोहा और खाने में हर रोज वही एक सब्जी मिलती है। गंदगी और सीलन के कारण छात्रावास में मच्छरों का डेरा है, जिससे न पढ़ाई हो पा रही है न ही स्वास्थ्य ठीक रह रहा है।

जिला अधिकारी बोले- समिति बनाकर निगरानी होगी

जिला ऑर्गेनाइज़र राजकुमार सिंह ने कहा कि छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि समिति बनाकर छात्रों के सामने भोजन तैयार हो और रोजाना उसका वीडियो रिकॉर्ड कर भेजा जाए। समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.