cropped-mp-samwad-1.png

शिवपुरी नगर पालिका में थप्पड़युद्ध! कर्मचारी भिड़े, वीडियो वायरल—प्रशासन मौन.

0
mpsamwad.com Municipality Staff Clash

Slap War in Shivpuri Municipality! Staff Clash, Video Goes Viral — Authorities Remain Silent.

Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.

A heated fight broke out between two employees inside Shivpuri Municipality over a pending file. The argument escalated into slapping and was caught on camera. The viral video has raised serious questions about discipline in the civic body. Authorities remain silent and no police complaint has been filed.

शिवपुरी नगर पालिका में फाइल विवाद को लेकर दो कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। गुस्से में एक कर्मचारी ने दूसरे को थप्पड़ मार दिया। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। प्रशासनिक चुप्पी पर अब सवाल उठ रहे हैं।

MP संवाद, शिवपुरी नगर पालिका परिसर के अंदर दो कर्मचारी आपस में भिड़ते नजर आए। बताया गया है कि विवाद की शुरुआत एक फाइल को लेकर हुई, जो धीरे-धीरे बढ़कर सड़क पर तमाशा बन गई। दोनों कर्मचारियों के बीच मारपीट हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना में शामिल कर्मचारी हैं — कंप्यूटर ऑपरेटर आदेश श्रीवास्तव और सफाईकर्मी रोहित। झगड़े के दौरान नगर पालिका में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

भाई की फाइल पर गरमाया मामला

मामले की शुरुआत तब हुई जब सफाईकर्मी रोहित अपने भाई से संबंधित एक अटकी हुई फाइल के सिलसिले में कंप्यूटर ऑपरेटर आदेश श्रीवास्तव के पास पहुंचा। फाइल को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गुस्से में आदेश श्रीवास्तव ने रोहित को गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।

थाने में शिकायत नहीं, प्रशासन चुप

घटना को लेकर अभी तक थाने में कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई है। जब इस मामले पर दोनों कर्मचारियों और सीएमओ इशांत धाकड़ से संपर्क करने की कोशिश की गई तो किसी का भी रिस्पॉन्स नहीं मिला। नगर पालिका से जुड़ा मामला होने के बावजूद प्रशासनिक चुप्पी इस घटना को और गंभीर बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.