जनता ने किया सवालों का हमला, मंत्री ने हाथ जोड़कर मांगी माफी.


Public Attacked with Questions, Minister Forced to Apologize with Folded Hands.
Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.
In Shivpuri, Energy Minister and district in-charge Pradyuman Singh Tomar faced public anger during ward visits. People demanded basic facilities and even MLA Devendra Jain openly challenged him for guarantees on development works. Amid rising frustration over stalled municipal projects, the minister had to apologize with folded hands.
MP संवाद, शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड-दर-वार्ड जनता की समस्याएं जानने पहुंचे प्रभारी मंत्री व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। नाराज लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि मंत्री जी को हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी।
विधायक ने ही मंत्री को घेरा
हालात तब और चौंकाने वाले बन गए जब स्थानीय विधायक देवेंद्र जैन ने लोगों के सामने ही मंत्री तोमर से हाई मास्ट लाइट लगवाने की गारंटी मांगी। विधायक बोले – “मैं अपनी निधि से पैसा देने को तैयार हूं, लेकिन आप गारंटी लीजिए कि लाइट लगेगी।”
नगर पालिका में खींचतान से ठप विकास
शिवपुरी नगर पालिका पिछले 3 महीनों से आपसी खींचतान और आरोप-प्रत्यारोप की वजह से लगभग ठप पड़ी है। अध्यक्ष और पार्षद आमने-सामने हैं और अध्यक्ष को हटाने की कवायद तेज़ है। विकास कार्य बंद होने से जनता परेशान है।
जनता के सवाल, मंत्री की मजबूरी
लोगों ने सड़क, रोशनी और अन्य सुविधाओं की शिकायतें जमकर सुनाईं। हालात ऐसे बने कि प्रभारी मंत्री को जनता के गुस्से से बचने के लिए माफी मांगनी पड़ी और विधायक तक ने सार्वजनिक तौर पर नाराज़गी जताई।