cropped-mp-samwad-1.png

इंदौर की त्रासदी से सबक नहीं, शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में फिर चूहों का खतरा मंडराया.

0
Chuhon ka khatra Shivpuri SNCU ward newborn babies

No lesson learned from Indore tragedy, mice menace looms again at Shivpuri Medical College.

Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.

A shocking video from Shivpuri Medical College SNCU shows mice roaming freely in the neonatal ward, putting newborns’ lives at risk. Despite the deadly incident in Indore, hospitals in Madhya Pradesh have not learned, exposing severe negligence in child care and hospital hygiene. Authorities claim investigation is underway.

MP संवाद, शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू (SNCU) वार्ड, जिसे सबसे सुरक्षित और संवेदनशील माना जाता है, अब नवजात बच्चों के लिए खतरे का अड्डा बन चुका है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है।


चूहों का आतंक – मासूमों पर खतरा

वीडियो में साफ दिख रहा है कि SNCU वार्ड में चूहे खुलेआम घूम रहे हैं। यह वही वार्ड है जहां गंभीर हालत वाले नवजात भर्ती रहते हैं। परिजन सहमे हुए हैं, क्योंकि इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में हाल ही में चूहों ने दो नवजातों के हाथ कुतर दिए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी।


प्रबंधन की लीपापोती

वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सफाई दी कि अब तक किसी तरह की घटना नहीं हुई है, लेकिन जांच कराई जा रही है। न तो प्रबंधन वीडियो की पुष्टि कर रहा है और न ही इसकी जिम्मेदारी लेने को तैयार है।


लापरवाही की लगातार कड़ी

मध्य प्रदेश के अस्पतालों के SNCU वार्ड नवजातों के लिए सबसे सुरक्षित जगह माने जाते हैं। लेकिन इंदौर के बाद अब शिवपुरी से भी चूहों का आतंक सामने आने से यह साफ हो गया है कि स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाहियों से कोई सबक नहीं लिया। यह लापरवाही किसी भी वक्त मासूमों की जान ले सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.