भंडारे का स्वाद बना बीमारी का सबब: नकली घी परोसा गया प्रसाद में.


The Taste of Feast Turned into Illness: Adulterated Ghee Served in Prasad.
Special Correspondent, Shivpuri, MP Samwad.
A feast in Moharai village of Shivpuri turned into a nightmare when 250 people fell sick after eating halwa made with adulterated ghee marked ‘unfit for human consumption.’ Patients reported vomiting and diarrhea, causing chaos. Health teams rushed, samples were collected, and authorities assured strict action against the guilty.
MP संवाद, शिवपुरी। जिले की कोलारस तहसील के मोहराई गांव में गणेश उत्सव के दौरान आयोजित भंडारे में परोसे गए हलवे से बड़ा हादसा हो गया। प्रसाद खाने के बाद करीब 250 लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ गए। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बीमार ग्रामीणों का इलाज शुरू किया। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
नकली घी से बना था प्रसाद
ग्रामीणों के अनुसार, भंडारे में परोसा गया हलवा देसी घी से बनाया गया बताया गया था। लेकिन जांच में पाया गया कि घी का डिब्बा साफ तौर पर इंसानों के खाने योग्य नहीं लिखा हुआ था। इसके बावजूद उसी नकली घी से हलवा तैयार कर बांटा गया, जिससे हादसा हो गया।
आधे घंटे में मचा हड़कंप
रविवार रात भंडारे के महज आधे घंटे बाद ही ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी-दस्त की शिकायत के साथ लोग बीमार पड़ते गए और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। करीब ढाई सौ लोग एक साथ बीमार होने की सूचना से स्वास्थ्य अमले में भी हड़कंप मच गया।
प्रशासन की सख्ती, जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी
कोलारस एसडीएम अनूप शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंचे तो स्पष्ट हुआ कि इस्तेमाल किया गया घी खाने योग्य नहीं था। घी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है, लेकिन एहतियातन स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में तैनात किया गया है।