

बांदकपुर में शौर्य तिरंगा यात्रा की तैयारी करते भाजपा पदाधिकारी - जागेश्वरनाथ गार्डन में हुई बैठक की झलक
Preparations in Full Swing for Shaurya Tiranga Yatra; Strategic BJP Meeting Held in Bandakpur.
Sone Singh Thakur, Special Correspondent, Damoh, MP Samwad.
बांदकपुर में 24 मई को निकाली जाने वाली शौर्य तिरंगा यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। जागेश्वरनाथ गार्डन में हुई भाजपा बैठक में रणनीति तय की गई। नवनियुक्त पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। सभी नगरवासियों और संगठनों से यात्रा में शामिल होने की अपील की गई।
BJP gears up in Bandakpur for the grand Shaurya Tiranga Yatra on May 24. Strategic meeting held at Jageshwar Nath Garden to mobilize citizens, social organizations, and party workers for massive participation. Warm welcome given to newly appointed office-bearers with floral garlands.
MP संवाद, दमोह। भाजपा ग्रामीण मंडल बांदकपुर की नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद, दिनांक 21 मई 2025 को श्री जागेश्वर नाथ गार्डन, बांदकपुर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 24 मई को आयोजित होने वाली ‘शौर्य तिरंगा यात्रा’ की रूपरेखा तय करना था।
बैठक में मंडल अध्यक्ष ब्रजेश ठाकुर ने नगरवासियों, सामाजिक संगठनों और भाजपा कार्यकर्ताओं से शौर्य तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
मंडल मीडिया प्रभारी राहुल जैन ने बताया कि यह यात्रा 24 मई की शाम 5 बजे श्री जागेश्वर नाथ गार्डन, बांदकपुर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस गार्डन में समाप्त होगी।
बैठक के समापन पर उपाध्यक्ष द्वारका पटेल ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश ठाकुर, महामंत्री मोहन पटेल, फग्गू अहिरवार, मीडिया प्रभारी राहुल जैन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।