logo mp

रंगाई में रंगा भ्रष्टाचार! स्कूलों में पेंट के नाम पर लाखों का घोटाला सामने आया.

0
Shahdol School Scam mpsamwad.com

Corruption Painted in Colors! Lakhs Embezzled in the Name of School Painting Work.

Special Correspondent, Shahdol, MP Samwad.

A shocking scam has emerged from Shahdol’s education department, where fake labor bills worth nearly ₹3 lakh were cleared for painting just 24 liters of oil paint in two government schools. The collector has ordered an investigation, and DEO has been served a notice. Corruption at multiple levels is suspected.

MP संवाद, शहडोल, मध्यप्रदेश – शिक्षा विभाग में रंगाई-पुताई के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। केवल 24 लीटर ऑयल पेंट लगाने के नाम पर लगभग 3 लाख रुपये की मजदूरी का फर्जी बिल पास किया गया। यह मामला ब्यौहारी विकासखंड के दो शासकीय स्कूलों—हाईस्कूल संकदी और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया—से जुड़ा हुआ है।

घोटाले का खुलासा तब हुआ जब बिल की प्रति सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और मामला कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के संज्ञान में आया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) फूल सिंह मारपाची को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण, राशि वसूली, और जांच के निर्देश दिए।

📌 क्या है पूरा मामला?

  • हाईस्कूल संकदी में 4 लीटर पेंट (784 रुपये मूल्य) की खरीद का बिल लगाया गया, लेकिन इसके लिए 168 मजदूर और 65 मिस्त्री दर्शाए गए। कुल मजदूरी: ₹1,06,984
  • उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निपनिया में 20 लीटर पेंट पर 275 मजदूर और 150 मिस्त्री काम करते दिखाए गए। कुल भुगतान: ₹2,31,650

दोनों ही मामलों में एक ही ठेकेदार “सुधाकर कंस्ट्रक्शन” का नाम सामने आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों बिल 5 मई 2025 को कटे हैं, जिन पर प्राचार्यों और DEO के हस्ताक्षर व सरकारी मुहरें भी हैं। इससे साफ है कि विभाग के कई अधिकारी और शिक्षक इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं।

🔍 प्रशासन की कार्रवाई

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा –
“जैसे ही मामला सामने आया, प्रारंभिक जांच कराई गई। घोटाला साफ मिला। नोटिस जारी किया गया है। जिन्होंने भुगतान किया है, उनसे राशि की वसूली और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अन्य स्कूलों के बिलों की भी जांच होगी।”

DEO फूल सिंह मारपाची ने बयान दिया –
“कैसे हुआ, इसकी जांच कराई जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

हाईस्कूल संकदी के प्राचार्य सुग्रीव शुक्ला ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.