अवैध शराब निर्माण पर नकेल, सिवनी आबकारी विभाग की कार्यवाही.
Crackdown on Illegal Liquor Production, Action by Seoni Excise Department.
Special Correspondent, Seoni, MP Samwad.
The Seoni Excise Department, under Collector Sanskriti Jain and Excise Officer Vinod Khatri, conducted a major raid on illegal liquor operations in Kanhiwada and Gopalganj forests. Over 3950 kg of spoiled Mahua mash and 90 liters of illicit liquor were seized, worth approximately ₹4.16 lakh.
MP संवाद, सिवनी जिले में आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध शराब बनाने वालों पर आबकारी विभाग ने कड़ा शिकंजा कसा है। कलेक्टर संस्कृति जैन और जिला आबकारी अधिकारी विनोद खत्री के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग की टीम ने कान्हीवाड़ा के चुटका और गोपालगंज के नएगांव जंगलों में चल रहे अवैध शराब अड्डों पर छापा मारा।
महाराजाओं से भी महंगे अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब के निर्माण के लिए भारी मात्रा में महुआ लाहन सड़ा कर रखा गया था। इस कार्रवाई में 3950 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन और करीब 90 लीटर अवैध शराब जब्त कर नष्ट किया गया, जिसकी कीमत लगभग 4.16 लाख रुपए आंकी गई है।
इस अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव, आबकारी उप निरीक्षक खुशबू प्रिया मरावी सहित अन्य कर्मियों ने भागीदारी निभाई। यह कार्रवाई क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार पर प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति का सशक्त संदेश है।