सिवनी का सीएम राइस स्कूल हादसा: शिक्षा से पहले भ्रष्टाचार की क्लास शुरू.
Seoni’s CM Rise School Tragedy: A Class of Corruption Begins Before Education.
Rakesh Bramhe, Special Correspondent, Seoni, MP Samwad.
In Seoni’s Kevalari, a major tragedy struck when a slab of the under-construction CM Rise School collapsed, injuring 10 laborers, 3 critically. Locals allege corruption and poor construction quality, demanding a high-level probe. The incident has raised serious concerns about safety, accountability, and transparency in government-funded education projects.
MP संवाद, सिवनी जिले के केवलारी में निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल भवन का स्लैब अचानक गिर गया, जिससे काम कर रहे 10 मजदूर घायल हो गए। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे हुआ। गंभीर रूप से घायल 3 मजदूरों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जबकि अन्य का उपचार सिविल अस्पताल केवलारी में जारी है।
मलबे से निकाले गए मजदूर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल भेजा गया।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर उठे सवाल
इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल भवन की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। बताया गया कि इस भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2024 से चल रहा है और इसका ठेका भोपाल की एएनवी कंसल्टेशन कंपनी को दिया गया था।
घायलों की पहचान
घटना में घायल मजदूरों में धनसिंह झारिया, लोकेश उईके, राजाराम गजेन्द्र, बलिराम परतेती, राकेश मरावी और कोमल कुशवाह सहित अन्य शामिल हैं।
भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भवन निर्माण में भ्रष्टाचार और लापरवाही की गई है। उनका कहना है कि ठेकेदार और संबंधित विभाग की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग हुआ, जिसके चलते स्लैब गिरा।
जांच की मांग और पुलिस की सक्रियता
जनप्रतिनिधियों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन हादसे ने स्कूल निर्माण में चल रहे भ्रष्टाचार की परतें खोल दी हैं।