कलेक्टर के आदेश के बावजूद… E-KYC में जमकर हो रही है ठगी!
Exclusive: Our ground report reveals how Sehore’s ration scam operates with 130,506 fake beneficiaries still active in system
SCAM ALERT: Sehore's ghost ration cardholders exposed | Data: 1.3L fake beneficiaries
Despite Collector’s Orders… Rampant Fraud in E-KYC Process!
Kamlesh, Editor Desk, Bhopal, MP Samwad.
सीहोर में मृतकों को मिल रहा राशन! 1.3 लाख लोगों ने नहीं कराई ई-केवाईसी, प्रशासन की खुली पोल – भूत कार्ड, पलायन व शादीशुदा महिलाएं अभी भी ले रहीं सब्सिडी!
DEAD RECEIVE RATIONS IN SEHORE! 1.3L beneficiaries skip E-KYC as system leaks show ghost cards, migrated families & married women still claiming subsidies despite collector’s crackdown deadline ending May 15.
MP संवाद, सीहोर जिले में शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों से राशन लेने वाले हितग्राहियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया अधिकारियों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। इसकी मुख्य वजह यह है कि कई लोग जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, उनके नाम पर अभी भी राशन वितरित किया जा रहा है। वहीं, कई परिवार शहर छोड़कर अन्य जगहों पर रह रहे हैं, लेकिन उनके नाम अभी तक सिस्टम से नहीं हटाए गए हैं। शादी के बाद भी लड़कियों के नाम पोर्टल पर बने हुए हैं। ऐसे में, इन हितग्राहियों को ई-केवाईसी के लिए तलाशना खाद्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
पीडीएस दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ीं
ई-केवाईसी प्रक्रिया में पीडीएस दुकानदारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई राशन कार्डधारकों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में लोग शहर छोड़कर अन्य जगहों पर बस गए हैं। इसके अलावा, शादीशुदा लड़कियों के नाम अभी तक सिस्टम से नहीं काटे गए हैं, जिसके चलते वे अभी भी राशन ले रही हैं। जनपद पंचायतों और नगरपालिकाओं में ऐसे अपात्र हितग्राहियों के नाम समग्र पोर्टल से हटाए नहीं जा रहे हैं, जिससे यह समस्या और बढ़ रही है।
ई-केवाईसी की अंतिम तिथि नजदीक
जिले में शासकीय राशन दुकानों से राशन लेने वाले हितग्राहियों की ई-केवाईसी की जा रही है। इसके तहत दुकानदार समग्र पोर्टल पर पात्र हितग्राहियों के आधार और समग्र आईडी को अपडेट कर रहे हैं। हालांकि, कई हितग्राही इस प्रक्रिया से बच रहे हैं। सरकार ने ई-केवाईसी के लिए 15 मई को अंतिम तिथि तय की है, लेकिन सीहोर जिले में अभी भी 1 लाख 30 हजार 506 राशन उपभोक्ताओं ने अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई है। ऐसे में, इनका राशन बंद किया जा सकता है।
जिले में कुल 10 लाख 21 हजार 106 हितग्राही पीडीएस राशन प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें से 8 लाख 90 हजार 580 ने ई-केवाईसी करवा ली है। लेकिन, 1 लाख 30 हजार 506 लोग अभी भी इस प्रक्रिया से बाहर हैं। जिला प्रशासन के प्रयासों के बावजूद कई परिवारों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है। कलेक्टर बाला गुरू इस मामले में गंभीरता दिखा रहे हैं और उन्होंने राशन दुकानदारों व अनुभाग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तय समय में पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी पूरी की जाए।
सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी आकाश चंदेल ने बताया कि दुकानों पर ई-केवाईसी का काम चल रहा है और सेल्समैन व संचालक घर-घर जाकर काम कर रहे हैं। हालांकि, कुछ परिवार शहर से बाहर हैं और कई लोगों के नाम सिस्टम से नहीं काटे गए हैं, जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है।