cropped-mp-samwad-1.png

स्कूल में शिक्षक खर्राटों में डूबे, अभिभावक गुस्से में.

0
Satna Pagar Khurd primary school teacher Ashok Mali sleeping during class – mpsamwad.com news.

Video Goes Viral: Teacher Sleeps in Class, Parents Furious.

Special Correspondent, Satna, MP Samwad.

A video from Satna’s Pagar Khurd primary school shows teacher Ashok Mali asleep during class, leaving children’s education neglected. Despite repeated complaints by villagers and parents, the education department has taken no action. The incident highlights official negligence and raises concerns about the future of students.

MP संवाद, सतना जिले के मझगवां विकासखंड के पगार खुर्द स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बंदरहा टोला से सामने आई तस्वीर और वीडियो ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जहां बच्चों की आंखों में भविष्य की रोशनी जगनी चाहिए थी, वहीं गुरुजी अशोक माली खर्राटे लेते हुए सोए हुए हैं।

वीडियो वायरल, अभिभावकों का गुस्सा फूट पड़ा

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। गांव के लोग बता रहे हैं कि यह कोई पहली बार नहीं है; गुरुजी अक्सर स्कूल को अपना दोपहर का विश्रामगृह बना देते हैं। अभिभावकों का कहना है कि कई बार शिकायत की गई, लेकिन शिक्षा विभाग अक्सर चुप्पी साध लेता है, जिससे लापरवाह शिक्षक और निडर हो जाते हैं।

गांव वालों की तंज भरी टिप्पणी

गांववालों ने मज़ाक में कहा – “लगता है मास्टर साहब ने ‘आराम ही शिक्षा है’ का नया पाठ्यक्रम शुरू कर दिया है।” वहीं उनका कहना है कि शिक्षा विभाग के बड़े अफसर भी किसी योगी की ध्यान साधना जैसी गहरी नींद में हैं।

क्या विभाग जागेगा या मामला सपनों में सुलझ जाएगा?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस वायरल वीडियो के बाद शिक्षा विभाग जागेगा या इसे भी ‘सपनों में सुलझा लिया जाएगा’? ऐसा लगता है कि विभाग का रवैया शिक्षक की लापरवाही को बढ़ावा देने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.