logo mp

औचक निरीक्षण में खुली पोल: छह माह से गायब डॉक्टर, कार्रवाई तेज.

0
Satna Collector surprise inspection, missing doctor for six months, strict action against negligence in health and education department

Surprise Inspection Reveals: Doctor Missing for Six Months, Action Accelerated.

Special Correspondent, Rewa, MP Samwad.

Collector Dr. Satish Kumar S. conducted a surprise inspection in Sohawal and Nagod blocks, exposing negligence in health and education departments. A doctor absent for six months faced dismissal proposal, while other officers had salary increments halted. Strict actions highlighted the administration’s zero tolerance against negligence.

MP संवाद, रीवा। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने एक बार फिर लापरवाह कर्मचारियों पर सख्त रवैया अपनाते हुए मौके पर ही कार्रवाई की। शुक्रवार को औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिलीं मेडिकल ऑफिसर की बर्खास्तगी का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा गया। वहीं आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश जारी हुए।


स्वास्थ्य विभाग में बड़ी लापरवाही उजागर

औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि जसो के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीना सरकार पिछले छह माह से ड्यूटी पर नहीं आ रही थीं। इस पर उनकी सेवा समाप्त करने का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा गया।


स्कूलों में किताबें और किचन शेड की खामियां

निरीक्षण के दौरान मुड़हा विद्यालय में कक्षा 6 के छात्रों को संस्कृत की किताबें नहीं मिलीं। इस पर हेड मास्टर और दो अन्य शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकी गई। वहीं, मुड़हा कला विद्यालय के क्षतिग्रस्त किचन शेड को लेकर भी तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई।


कैंप और स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर

कलेक्टर ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में निर्देश दिए कि एनसीडी मरीजों की पहचान और उपचार के लिए नियमित कैम्प आयोजित हों। साथ ही कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों का रिकॉर्ड पोर्टल के साथ मैन्युअल रजिस्टर में भी दर्ज करने के आदेश दिए।


शिकायत पर तुरंत एक्शन

सोहावल निरीक्षण के दौरान एक महिला ने चश्मा न मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिया कि अंधत्व निवारण कार्यक्रम के डीपीएम और एपीएम को शोकॉज नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.