ड्रिप से कांपी ज़िंदगी! संजय गांधी अस्पताल में 7 गर्भवती महिलाएं बेहोश.
Life Shivered from the Drip! 7 Pregnant Women Unconscious in Sanjay Gandhi Hospital.
Special Correspondent, Rewa, MP Samwad.
7 pregnant women fell unconscious after being administered a drip in Sanjay Gandhi Hospital, Rewa. The sudden reaction sparked panic. Doctors blamed anemia and weakness, while two female doctors demanded an investigation into the drip. The incident raises serious questions about hospital protocols and patient safety.
MP संवाद, रीवा, संजय गांधी अस्पताल, रीवा के लेबर वार्ड में सोमवार को अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक साथ 7 गर्भवती महिलाएं बेहोश हो गईं। बताया जा रहा है कि सभी महिलाओं को नर्स द्वारा एक जैसी ड्रिप लगाई जा रही थी, जिसके कुछ देर बाद ही उन्हें कंपकंपी लगने लगी और उनकी हालत बिगड़ गई।
ड्रिप चढ़ने के कुछ ही मिनटों में महिलाओं की हालत बिगड़ने लगी, वे ठंड से कांपने लगीं और बेहोश हो गईं। जब वार्ड में मौजूद डॉक्टर्स ने यह स्थिति देखी तो तुरंत सभी के ड्रिप हटवा दिए गए। इसके बाद दूसरी दवाओं से उपचार कर उनकी स्थिति में सुधार लाया गया।
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने मामले को “सामान्य प्रक्रिया” बताया है। उनका कहना है कि गर्भवती महिलाओं में एनीमिया और कमजोरी के कारण ऐसी स्थिति बन सकती है। हालांकि, वार्ड में तैनात दो महिला चिकित्सकों ने ड्रिप की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए अधीक्षक को जांच के लिए पत्र लिखा है।
ड्रिप से हुए साइड इफेक्ट के बाद अस्पताल प्रबंधन और दवा की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह वही ड्रिप है, जिसका उपयोग अस्पताल में लंबे समय से हो रहा है और पहले कभी इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई थी। बावजूद इसके, इस बार 7 महिलाओं पर एक साथ ऐसा असर होना गंभीर चिंता का विषय है।
वार्ड में मौजूद स्टाफ और वरिष्ठ डॉक्टरों की तत्परता से स्थिति संभल गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सभी प्रभावित महिलाओं की स्थिति फिलहाल स्थिर और सामान्य बताई जा रही है।