cropped-mp-samwad-1.png

शिक्षकों के अनुभवों से रोशन हुआ सक्षम कार्यक्रम, डिंडोरी में कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न.

0

Teachers and master trainers gathered in Dindori to share experiences at the Saksham Program workshop, focusing on student growth and skill enhancement.

Teachers and master trainers discussing student skill development at the Saksham Program workshop in Dindori 2025.

Saksham Workshop in Dindori: Educators share success stories on student progress and skill-building.

Saksham Program Enlightened by Teachers’ Experiences, Workshop Successfully Concluded in Dindori.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

कौशल के अंतर्गत सक्षम कार्यक्रम के तहत अनुभव साझा करने की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का आयोजन जिला जनजाति कार्य विभाग डिंडोरी और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस कार्यशाला में डिंडोरी जिले के सभी मास्टर ट्रेनर, प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने अनुभव साझा किए कि कैसे गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ सत्र आयोजित किए जाते हैं, जिससे उनमें सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं।

प्रतिभागियों द्वारा साझा किए गए अनुभवों के मुख्य बिंदु:

  • बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि देखी गई।
  • बोलने और अभिव्यक्ति की क्षमता में सुधार हुआ है।
  • जीवन कौशल से जुड़े नए उपक्रमों पर चर्चा की गई।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि डिंडोरी जिले के डीपीसी श्री राघवेंद्र मिश्रा रहे। इसके अलावा, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक, तथा सक्षम कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर, चयनित शिक्षक व प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे।

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया और प्रतिभागियों ने सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों में आए सकारात्मक परिवर्तनों पर चर्चा की।

सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र वितरण:
उत्कृष्ट कार्य करने वाले मास्टर ट्रेनर, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम की प्रगति एवं सफलता पर चर्चा:
सक्षम कार्यक्रम की अब तक की प्रगति एवं सफलता के बारे में सक्षम कार्यक्रम जिला प्रबंधक श्री महारन प्रताप सिंह परमार ने जानकारी दी।

इस अवसर पर डिंडोरी ब्लॉक प्रबंधक श्री प्रवीण उपाध्याय, श्री नीरज तिवारी, श्री अनुराग दुबे, श्री उमेश कुमार एवं श्री भागीरथ द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.