logo mp

सक्षम शिक्षा की ओर बढ़ता डिंडोरी: रीजनल ऑफिसर का निरीक्षण दौरा.

0
रीजनल ऑफिसर द्वारा डिंडोरी के शाहपुरा और मेहदवानी स्कूलों में सक्षम कार्यक्रम का निरीक्षण और बच्चों से संवाद

Dindori Advancing Towards Empowered Education: Regional Officer’s Inspection Visit.

Special Correspondent, Dindori, MP Samwad.

Regional Officer Amit Sir visited Shahpura and Mehadwani blocks of Dindori to assess the progress of the ‘Saksham’ program. Through interactive sessions with teachers and students, he emphasized skill-based learning, leadership, and communication development, highlighting innovation and commitment as key to improving the rural education system.

MP संवाद, डिंडोरी, मेहदवानी, शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रीजनल ऑफिसर श्री अमित ने डिंडोरी जिले के शाहपुरा और मेहदवानी ब्लॉकों के स्कूलों का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ‘सक्षम कार्यक्रम’ की प्रगति का बारीकी से अवलोकन किया और विद्यार्थियों, शिक्षकों व शिक्षा अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया।


ददरगांव में CYL से संवाद

ग्राम ददरगांव में श्री अमित सर ने CYL श्री पंचूलाल काकोटिया से मुलाकात कर स्थानीय स्तर पर सक्षम कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण परिवेश में हो रहे बदलावों पर संतोष जताया।


शाहपुरा में अधिकारियों से समीक्षा बैठक

शाहपुरा में आयोजित बैठक में BEO पी.डी. पटैल, BRC गुरु साहू और जनशिक्षक अश्वनी साहू से क्षेत्र की शिक्षा संबंधी चुनौतियों और नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और भविष्य की योजनाओं पर भी विचार किया।


मारवाड़ी माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से संवाद

मारवाड़ी माध्यमिक विद्यालय में अमित जी ने बच्चों से संवाद कर जीवन कौशल शिक्षा की उपयोगिता पर चर्चा की। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि कैसे ये कौशल भविष्य में उनके आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को निखार सकते हैं।


जीवन कौशल सत्र का निरीक्षण

मनीष कछवाहा द्वारा संचालित जीवन कौशल सत्र का निरीक्षण करते हुए अमित जी ने शिक्षण पद्धतियों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों से बच्चों में व्यवहारिक समझ और टीम भावना विकसित हो रही है।

EMRS मेहदवानी में बच्चों की सक्रिय भागीदारी

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS), मेहदवानी में चल रहे कौशल शिक्षा सत्रों का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ बच्चों की सक्रिय सहभागिता ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। श्री अमित सर ने वहां के शिक्षकों की प्रतिबद्धता की सराहना की।


उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में नवाचार पर ज़ोर

भ्रमण के उपरांत सहायक आयुक्त राजेन्द्र कुमार जाटव, डिंडोरी के BEO बी.डी. सोनी एवं AC कार्यालय के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सक्षम कार्यक्रम जिला प्रबंधक महारण प्रताप सिंह परमार, ब्लॉक प्रबंधक उमेश कुमार एवं प्रवीण उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

रीजनल ऑफिसर अमित जी ने कहा:

सक्षम कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, संवाद कौशल और नेतृत्व विकास की दिशा में क्रांतिकारी साबित हो रहा है।

वहीं सहायक आयुक्त श्री जाटव ने विश्वास जताया कि:

कार्यक्रम में नवाचार और प्रतिबद्धता से शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन सुनिश्चित होंगे।


प्रमुख बिंदु

  • बच्चों में संवाद और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा
  • जीवन कौशल आधारित शिक्षण पर ज़ोर
  • शिक्षा अधिकारियों के साथ साझा रणनीति
  • ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में शिक्षा सशक्तिकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.