शिक्षकों को मिला कौशल का मंत्र, ‘सक्षम’ प्रशिक्षण में हुई गहन चर्चा.
Teachers Receive the Mantra of Skills, Intensive Discussions Held in ‘Saksham’ Training.
Special Correspondent, Dindori, MP Samwad.
‘Saksham Life Skills’ training in Dindori’s Karanjiya block empowered teachers with creative teaching methods, leadership-building insights, and confidence-boosting tools. Future plans were also drafted.
MP संवाद, डिंडोरी, ब्लॉक करंजिया, जिला डिंडोरी में “सक्षम जीवन कौशल” विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 01 और 02 अगस्त 2025 को किया गया। इस प्रशिक्षण में क्षेत्र की विभिन्न माध्यमिक शालाओं के शिक्षक शामिल हुए।
प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को जीवन कौशल शिक्षा के महत्व से अवगत कराना, पूर्व की गतिविधियों की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना पर स्पष्टता प्रदान करना था।
यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर श्री बलवीर धाकड़, श्री श्याम लाल परस्ते एवं श्री चैन कुमार प्यासी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। सत्र के दौरान शिक्षकों को रचनात्मक शिक्षण पद्धतियों, बच्चों में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करने के प्रभावी तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर सक्षम ब्लॉक मैनेजर श्री भगीरथ द्विवेदी और सक्षम जिला प्रबंधक श्री महाराणा प्रताप सिंह परमार की उपस्थिति रही। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित किया और फील्ड में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की।
वहीं, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार पांडे एवं बीआरसी श्री अजय कुमार राय ने प्रशासनिक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागी शिक्षकों के साथ मिलकर आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई।