नौकरी के बदले नोट! सागर में संयुक्त पंजीयक 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार.


Cash for Job! Joint Registrar Caught Taking ₹50,000 Bribe in Sagar.
Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.
EOW arrested Joint Registrar Shivendra Dev Pandey in Sagar while accepting a ₹50,000 bribe. He allegedly demanded ₹1 lakh from a youth in exchange for a salesman job in a cooperative society. The arrest followed a complaint and a well-planned trap laid by the Economic Offences Wing.
MP संवाद, सागर। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है, लेकिन रिश्वतखोर अफसर अब भी बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला सागर जिले का है, जहां आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बुधवार को सहकारिता विभाग के संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
यह रिश्वत छतरपुर निवासी एक युवक से मांगी गई थी, जिसे सहकारी संस्था में सेल्समैन की नौकरी दिलाने के नाम पर रकम ली जा रही थी।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक ने EOW को शिकायत दी थी कि पांडे ने नौकरी के बदले ₹1 लाख की मांग की थी। बुधवार को युवक ₹50,000 की पहली किस्त लेकर जैसे ही पहुंचा, EOW टीम ने सागर स्थित कार्यालय में पांडे को रिश्वत लेते पकड़ लिया। कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध थी।