48 लाख का ‘लवर पॉइंट’! सागर का ईको पार्क बना मज़ाक.


Built for ₹48 lakh, Sagar’s Eco Park was meant to promote greenery and recreation, but now it lies in ruins. Broken swings, filth, and open vulgar acts by minors have turned it into a so-called ‘Lover Point’. Public outrage is growing while the administration remains silent and inactive.
Special Correspondent, Sagar, MP Samwad.
MP संवाद, सागर शहर में पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2017-18 में लगभग 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित ईको पार्क अब अपनी दुर्दशा और बिगड़ते माहौल के कारण सुर्खियों में है। कभी एडवेंचर गतिविधियों और पारिवारिक पिकनिक के लिए प्रसिद्ध यह स्थान अब ‘लवर पॉइंट’ के नाम से बदनाम हो रहा है।
अश्लीलता का अड्डा बना पार्क, प्रशासन मौन
पार्क की कोनों में स्कूली व कॉलेज यूनिफॉर्म में नाबालिग लड़के-लड़कियां खुलेआम आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त देखे जा सकते हैं। स्थानीय लोग यहां आना तो दूर, इसके आसपास से गुजरना भी अनुचित मानने लगे हैं। स्थिति भयावह है, लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।
जर्जर हो चुकी हैं सुविधाएं
पार्क में लगाए गए एडवेंचर झूले टूट चुके हैं, कैंटीन बंद पड़ी है, और चारों ओर गंदगी और खराब रास्तों ने इसकी शोभा खत्म कर दी है। विभागीय निगरानी की भारी कमी ने इस पार्क को उपेक्षा और अव्यवस्था का प्रतीक बना दिया है।