logo mp

RTO का नया ‘रॉबिनहुड सिस्टम’: आदेश बंद, वसूली चालू.

0
RTO officials continue recovery despite order cancellation in Madhya Pradesh – mpsamwad.com

RTO’s New ‘Robinhood System’: Orders Suspended, Extortion Continues.

Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.

Despite official orders to shut down interstate RTO checkpoints in July 2024, illegal checking and extortion continue unabated in Chhatarpur. RTO staff are seen stopping commercial vehicles and collecting money, defying government directives. The scam gets exposed as employees flee when media cameras arrive, raising serious questions on enforcement.

MP संवाद, छतरपुर: जुलाई 2024 से मध्यप्रदेश की अंतर्राज्यीय सीमाओं पर संचालित परिवहन जांच चौकियां (आरटीओ चेक पोस्ट) बंद कर दी गई थीं। सरकार की नई व्यवस्था के तहत रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग प्वाइंट बनाए जाने थे, लेकिन छतरपुर में वसूली अभी भी जारी है।

दरअसल, पहले प्रदेशभर में आरटीओ चेक पोस्ट पर लगातार भ्रष्टाचार और अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर परिवहन विभाग ने आरटीओ चेक पोस्टों को बंद करने का आदेश जारी किया था।


🔹 अब करीब एक साल बाद………..

अब, जब इस आदेश को लागू हुए एक वर्ष बीत चुका है, छतरपुर जिले से उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर वही पुराना दृश्य दोहराया जा रहा है। आरटीओ विभाग द्वारा सड़कों पर बेरिकेड्स लगाकर चेकिंग की जा रही है।

उत्तर प्रदेश के महोबा और झांसी की सीमाओं पर आरटीओ विभाग के कर्मचारी सरकारी गाड़ियों के साथ तैनात हैं और कॉमर्शियल वाहनों को रोककर अवैध वसूली करते देखे गए हैं।

इस वसूली की पुष्टि तब और होती है जब मीडिया कैमरे पहुंचते ही चेकिंग बंद कर दी जाती है और कर्मचारी मौके से भाग जाते हैं।


🔹 चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का खेल छतरपुर में लगातार जारी है, जो सरकार के आदेशों और पारदर्शिता की मंशा पर सवाल खड़े करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.