Potholes on roads in Katni District, Madhya Pradesh, creating safety hazards for commuters
Potholes in Katni District, Madhya Pradesh, pose serious risks, highlighting the need for urgent road repairs."

गड्ढों से बढ़ा जान का खतरा, प्रशासन और जनप्रतिनिधि उदासीन.


Life at risk due to potholes, administration and public representatives.


Special Correspondent, Katni, MP Samwad.
कटनी । शहर में जगह-जगह सड़क खुदी पड़ी हैं जिससे नागरिक परेशान हो रहे हैं यह बात किसी से छिपी नहीं है इसी कड़ी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया विकास के नाम की जो सम्माननीय बड़ी-बड़ी बातें करते हैं एक जीता जागता उदाहरण आप सबके सामने है काम चाहे नगर सरकार का हो चाहे जिला प्रशासन का जनमानस की समस्या का समाधान होना चाहिए जाने-माने समाजसेवी और कांग्रेस नेता राजा जगबानी ने बताया कि प्रशासन इसमें ध्यान दें बताया गया है कि प्रशासन के तमाम उन अधिकारियों को सोचना चाहिए इस प्रकार को संज्ञान में लें और जल्द से जल्द संबंधितों को दिशा निर्देश जारी करें ताकि कोई हादसा ना हो पाए ईश्वरी कृपा रही है अभी तक कोई हादसा नहीं हुआ है कुछ गाय माता और बैल जरूर यहां पर गिरे हैं लेकिन जनमानस ने सुरक्षित उन्हें निकाल लिया छोटे-मोटे हादसे हुए हैं लेकिन गंभीर हादसा ईश्वर की कृपा से अभी तक नहीं हुआ है इतिहास का सबसे बड़ा गंभीर हादसा इसी माधव नगर में दिल दहला देने वाला हादसा हो चुका है जिसमें दो मासूम लोगों की जान चली गई थी उसके बावजूद भी इस तरह से खुले नालों को छोड़ना उन तमाम अधिकारियों के लिए और जनप्रतिनिधियों को लिए जो सत्ता पक्ष के साथ चलते हैं यह बड़े दुर्भाग्य की बात है संबंधित सभी लोगों से निवेदन है कि जल्द से जल्द इस तरह के तमाम शहर में नाले खुले पड़े हैं उन्हें व्यवस्थित बनवाया जाए ताकि किसी भी तरह का कोई हादसा न हो पाए कांग्रेस नेता राजा जगबानी ने नगर प्रशासन से अपील की है जल्द से जल्द इस समस्या पर ध्यान दिया जाए.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *