cropped-mp-samwad-1.png

विकास की इमारतें डूब गईं, रीवा की सड़कों पर तैर रही सच्चाई.

0
रीवा एयरपोर्ट की गिरी दीवार और शहर में बाढ़ की तस्वीर

Structures of Development Submerged, Truth Floating on the Streets of Rewa.

Heavy rains exposed the truth of development in Rewa. The airport wall collapsed within six months, flooding turned the city into a lake. MLA Nagendra Singh slammed the system, saying “Rewa has been drowned in the name of development.” Citizens are struggling while the administration stays silent.

Special Correspondent, Rewa, MP Samwad.

MP संवाद, रीवा। करीब छह महीने पहले उद्घाटन हुए रीवा एयरपोर्ट की दीवार का एक बड़ा हिस्सा फिर से बारिश में गिर गया है। बीते दिनों हुई तेज बारिश में दीवार पानी के दबाव को नहीं झेल सकी और भरभराकर ढह गई। यह दूसरी बार है जब एयरपोर्ट की दीवार गिरने की घटना सामने आई है।

वहीं दूसरी ओर, गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह के आवास में भी निचले तल पर पानी भर गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि “रीवा शहर को तालाब में कन्वर्ट कर दिया गया है। जब तक नदियों को गहरा नहीं किया जाएगा, तब तक बाढ़ की समस्या दूर नहीं होगी।”

रिंग रोड ने बंद कर दिए पानी के रास्ते

विधायक नागेंद्र सिंह ने शहर की प्लानिंग पर सवाल उठाए और कहा कि हम एयरपोर्ट, रिवर फ्रंट और रिंग रोड बना रहे हैं, लेकिन शहर का नेचुरल ड्रेनेज सिस्टम खत्म कर दिया गया है। चारों ओर रिंग रोड बनाकर पानी के निकलने के रास्ते बंद कर दिए गए, जिससे आज रीवा बाढ़ में डूबा नजर आ रहा है।

विक्रम पुल नहीं डूबा, लेकिन शहर डूबा

उन्होंने कहा कि “सैकड़ों साल पहले बना विक्रम पुल आज भी बाढ़ में डूबा नहीं है, लेकिन आधुनिक प्लानिंग ने आज के रीवा शहर को डुबा दिया है।”

प्रशासन ने खोले शेल्टर हाउस

प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और शेल्टर हाउस में भोजन और आश्रय की व्यवस्था की गई है। शनिवार भर लोग अपने घरों से पानी निकालने में लगे रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.