5 महीने, 16,610 लीटर शराब जब्त! रतलाम में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन.
Ratlam Police’s ‘Operation Clean’ results in a major illegal liquor crackdown, with 1.5 crore worth of liquor seized and 1,300+ arrests.
SP Amit Kumar leading the crackdown on illegal liquor trade in Ratlam, seizing 16,610 liters in 5 months.
5 months, 16,610 liters of liquor seized! Police’s ‘Operation Clean’ in Ratlam.
Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.
रतलाम, मध्य प्रदेश: रतलाम जिले में इन दिनों अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। एसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवैध शराब माफियाओं पर तगड़ा एक्शन ले रही है। नतीजा यह है कि बीते पांच महीनों में पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब जब्त की है और 1300 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की तगड़ी कार्रवाई
सितंबर 2024 से फरवरी 2025 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो रतलाम पुलिस ने 1025 प्रकरण दर्ज कर 1058 आरोपियों पर कार्रवाई की। इस दौरान 13,786 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 1.31 करोड़ रुपये आंकी गई।
वर्ष 2025 में अब तक, पुलिस ने 217 प्रकरण दर्ज कर 280 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 2,826 लीटर अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत 8.18 लाख रुपये है।
कुल आंकड़े और सख्त निर्देश
पिछले 5 महीनों में रतलाम पुलिस ने कुल 1302 प्रकरण दर्ज किए हैं, जिसमें 1338 आरोपियों पर कार्रवाई हुई और 16,610 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसका बाजार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये से अधिक है।
एसपी अमित कुमार का बयान
एसपी अमित कुमार ने कहा कि जिले में किसी भी अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी एसडीओपी को सूचना तंत्र मजबूत करने और अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जहां भी लापरवाही मिलेगी, वहां के अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।