रायसेन की जनसुनवाई में गूंजा सवाल: कब बनेगा जमानिया का स्कूल?
Resonating Question in Raisen Public Hearing: When Will Jamania’s School Be Built?
Special Correspondent, Raisen, MP Samwad.
In Raisen, villagers staged a unique protest during the public hearing, wrapping their bodies with applications demanding the reconstruction of Jamania’s demolished school. Despite repeated appeals since 2021, no progress has been made. The collector assured villagers that the school building work will begin soon, bringing hope for local children’s education.
MP संवाद, रायसेन जिले की जनसुनवाई में मंगलवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। कोड़ा जमानिया गांव के ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन इस बार हाथों में कागज नहीं, बल्कि अपने शरीर पर आवेदन बांधकर। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2021 में एनएच-45 के निर्माण के दौरान गांव का प्राथमिक स्कूल तोड़ दिया गया था, लेकिन अब तक उसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ।
चार साल से बच्चे भटक रहे, शिक्षा संकट गहराया
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई आंगनबाड़ी के एक कमरे में हो रही है। मजबूरी में बच्चों को दूसरे गांव जाकर शिक्षा लेनी पड़ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सैकड़ों आवेदन देने और कई बार शिक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के बाद भी स्कूल निर्माण शुरू नहीं हुआ।
कलेक्टर ने दिए निर्देश, अधिकारियों पर नाराज़गी
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मनीष शर्मा सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही जिला पंचायत सीईओ और डीपीसी के साथ बैठक कर जल्द से जल्द स्कूल भवन निर्माण शुरू करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को उम्मीद है कि अब वर्षों से लंबित मांग पूरी होगी।