logo mp

राहुल गांधी के ‘एटम बम’ बयान से BJP में खलबली — ‘वोट चोरी’ टिप्पणी गैरजिम्मेदाराना.

0
Rahul Gandhi atom bomb remark vote theft controversy BJP reaction Hemant Khandelwal

Rahul Gandhi’s ‘Atom Bomb’ Remark Stirs Turmoil in BJP — ‘Vote Theft’ Comment Irresponsible.

Special Correspondent, Bhopal, MP Samwad.

Rahul Gandhi’s ‘Atom Bomb’ remark on alleged ‘vote theft’ sparked political turbulence, with BJP state president Hemant Khandelwal calling the comment irresponsible and baseless. He urged Congress to worry about Gandhi’s conduct instead. The war of words has intensified, adding fresh fuel to the ongoing political confrontation in Madhya Pradesh.

MP संवाद, भोपाल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी का लगातार आरोप लगा रहे हैं। बेंगलुरु में वोट अधिकार रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने संवैधानिक संस्था पर फिर निशाना साधा। इससे पहले राहुल गांधी ने अपने एक्स हेंडल पर भी चुनाव आयोग और बीजेपी को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने लिखा कि वोट चोरी सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं, ये संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है। देश के गुनहगार सुन लें- वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी। खास बात यह है कि राहुल गांधी जिन राज्यों में वोट चोरी का उल्लेख कर रहे हैं उनमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।

बैतूल विधायक, खंडेलवाल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति की ओर से इस तरह का गैरजिम्मेदाराना बयान आना पूरे देश के लिए निराशाजनक है।” उन्होंने सलाह दी कि नेता विपक्ष को इस तरह की गैरजिम्मेदारी से नहीं बोलना चाहिए।

भाजपा के वरिष्ठ नेता और  प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान देश की संवैधानिक संस्थाओं पर सीधा हमला है। उनका यह आरोप भी एक बार फिर उनकी आदत के मुताबिक ‘पहले बोलो, बाद में भागो’ वाला ही सिद्ध होने वाला है। डॉ. मिश्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल जी, एक शायरी है।  ‘बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का… चीर के देखा तो कतरा-ए-खून न निकला।’ आपका चुनाव आयोग पर एटम बम, फुस्सी बम निकला। देश की जनता पहले ही जान चुकी थी कि आपके पास कुछ नहीं है, वरना आप सबसे पहले विदेश भागते और फिर कोर्ट में जाते। क्योंकि देश को बदनाम करना हो तो आप विदेश भागने में सबसे आगे रहते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad 9713294996 | CoverNews by AF themes.