

Controversy erupts during Rabi wheat procurement in Narsinghpur as surveyors face irregularity charges
During the Rabi procurement wheat purchase, surveyors face allegations of irregularities; their removal raises questions.
Rajneesh Kumar Kaurav, Special Correspondent, Narsinghpur, MP Samwad.
नरसिंहपुर में रबी गेहूं खरीदी के दौरान सर्वेयरों पर अनियमितता के आरोप लगे। पद से हटाए जाने पर विवाद बढ़ा। अधिकारी और हटाए गए कर्मचारी आमने-सामने, निष्पक्ष जांच की मांग उठी।
Amid Rabi wheat procurement in Narsinghpur, surveyors face serious irregularity allegations. Their sudden removal sparks controversy, with conflicting claims from officials and terminated staff. Demand for a fair investigation grows.
नरसिंहपुर। जिले में चल रहे रबी उपार्जन के दौरान गेहूं खरीदी में आरबीएस एसोसिएट्स (भोपाल) के सर्वेयरों की अनियमितताओं को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। शिकायत मिलने पर कंपनी के सुपरवाइजर ने दो सर्वेयरों को पद से मुक्त कर दिया। इसके बाद नाराज सर्वेयरों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई पर आपत्ति जताई। अब सुपरवाइजर ने इन आरोपों को “झूठा, निराधार और बदले की भावना से प्रेरित” बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
🗣️ सुपरवाइजर का आरोप: “छवि खराब करने की साजिश”
कंपनी के सुपरवाइजर रीतेश कौरव ने कहा कि सर्वेयरों की नियुक्ति प्रक्रिया भोपाल मुख्यालय द्वारा पारदर्शी तरीके से की जाती है, जिसमें उनका कोई निजी हस्तक्षेप नहीं होता। उन्होंने आरोप लगाया कि,
“अनियमितताओं के चलते हटाए गए सर्वेयरों ने झूठी शिकायतें दर्ज कर मीडिया में भ्रम फैलाया, जिससे मेरी और कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।”
उन्होंने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
🏢 जिला प्रबंधक ने क्या कहा?
मप्र स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन की जिला प्रबंधक प्रियंका राय ने बताया,
“समितियों और किसानों से सर्वेयरों की अनियमितताओं की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके आधार पर सुपरवाइजर को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।”
📌 मामले की मुख्य बातें:
- सर्वेयरों को अनियमितताओं के चलते हटाया गया, जिसके बाद उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
- सुपरवाइजर ने आरोपों को “प्रशासन व कंपनी के खिलाफ साजिश” बताया।
- निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।