झोलाछाप डॉक्टर फरार, क्लीनिक और मेडिकल स्टोर सील.


Quack Doctor Flees, Clinic and Medical Store Sealed.
Special Correspondent, Chhatarpur, MP Samwad.
In Chhatarpur, a quack doctor’s negligence led to a patient’s death at an illegal clinic. Furious relatives demanded action, prompting authorities to seal the clinic and a medical store. The doctor is absconding, while post-mortem and investigation are underway to probe every aspect of the incident.
MP संवाद, छतरपुर, गौरिहार: जिले के गौरिहार सरवई तिराहे के पास गुरुवार शाम लगभग 4 बजे एक अधेड़ उम्र के मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने मृतक को ई-रिक्शा के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। यह मामला गंभीर स्वास्थ्य अव्यवस्था की ओर इशारा करता है।
परिजनों की शिकायत पर क्लीनिक और मेडिकल स्टोर सील
मृतक के परिजनों ने गुस्से में आकर मेडिकल स्टोर और क्लीनिक को सील करने की मांग की। इस पर राजस्व, स्वास्थ्य और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों जगहों को सील कर दिया। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर द्वारा गलत इलाज के कारण मरीज की जान गई।
झोलाछाप डॉक्टर फरार, पोस्टमार्टम और जांच शुरू
घटना के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने मेडिकल व क्लीनिक बंद कर दिया और फरार हो गया। बीएमओ लखन सिंह, तहसीलदार आकाश नीरज और पुलिस अधिकारियों की टीम ने क्लीनिक और मेडिकल स्टोर को सील किया। मृतक का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल द्वारा कराया गया।
पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की हर पहलू की जांच की जाएगी। इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक केपी कोल, पटवारी ज्ञान सिंह राय और अन्य डॉक्टर भी मौजूद थे। जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई के निर्देश स्वास्थ्य अमले को दिए हैं।