cropped-mp-samwad-1.png

ऑनलाइन धोखाधड़ी का पर्दाफाश: QR कोड के जरिए फीस घोटाले का भंडाफोड़.

0

Gadarwara Police crack down on a major QR code fee scam, arresting a cyber fraudster who duped PG College students of ₹2.18 lakh.

Gadarwara Police officials arrest a cyber fraudster involved in a ₹2.18 lakh QR code fee scam at PG College.

Gadarwara Police nabbed a cyber fraudster who scammed PG College students using QR codes to steal ₹2.18 lakh.

Online Fraud Exposed: Fee Scam Uncovered Through QR Code.

Rajneesh Kumar Kaurav, Special Correspondent, Narsinghpur, MP Samwad.

गाडरवारा: पी.जी. कॉलेज के छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन फीस और छात्रवृत्ति के नाम पर ठगी करने वाला शातिर ठग गाडरवारा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी वैभव जैन (32 वर्ष), निवासी शिवाजी वार्ड, गाडरवारा, अरिहंत साइबर कैफे का संचालन करता था और छात्रों से फीस व छात्रवृत्ति की राशि हड़पने के लिए चालाकी से क्यूआर कोड जनरेट कर मात्र ₹1 कॉलेज के खाते में जमा करता था, जबकि शेष राशि खुद के पास रख लेता था।

2.18 लाख रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा

प्रकरण तब उजागर हुआ जब पी.जी. कॉलेज, गाडरवारा के प्राचार्य अखिलेश जैन (पिता रतन चंद्र जैन) ने शिकायत दर्ज करवाई। विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच की, जिसमें यह सामने आया कि आरोपी ने छात्रों के साथ ₹2,18,049 की ठगी की है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

नरसिंहपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी वैभव जैन के खिलाफ अपराध क्रमांक 342/25 के तहत धारा 318(3), 336(3), 338 बीएनएस में मामला दर्ज कर उसे अभिरक्षा में ले लिया है।

पुलिस ने जनता और मीडिया का जताया आभार

नरसिंहपुर पुलिस ने इस सफलता के लिए स्थानीय नागरिकों और मीडिया के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही, उन्होंने विश्वास जताया कि इस कार्रवाई से शिक्षण संस्थानों में ठगी करने वालों पर कड़ा अंकुश लगेगा और छात्रों का भविष्य सुरक्षित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.