cropped-mp-samwad-1.png

PWD विभाग की सड़क को घटिया सामग्री और प्रतिबंधित रेत से बनाया जा रहा है

0

PWD department’s road is being built with substandard material and banned.

Scam; Morena; PWD Department;

PWD department's road is being built with substandard material and banned.

PWD department’s road is being built with substandard material and banned.

Malkhan Singh Parmar, Morena, MP Samwad

अंबाह विधानसभा क्षेत्र के गांव बंधा मैं पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री और प्रतिबंधित रेत का उपयोग किया जा रहा है
ठेकेदारों के द्वारा सरकार को लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है सरकार लाख दावे करती रहे कि प्रतिबंधित नदियों से रेत नहीं निकली जाएगी, पर खनिज अधिकारी गहरी नींद में सो रहे है। जानकारी होने के बाद भी बावजूद भी कुछ करना नहीं चाहते, जब इसकी सूचना हमने खनिज अधिकारी को दी तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया
एसडीओपी भूरा गायकवाड जी को भी कॉल किया गया तो उन्होंने भी कार्रवाई के आश्वासन दिए पर तहसील से कोई अधिकारी कार्रवाई करना नहीं चाहते।
मुरैना जिले की अंबाह जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में बंधा में पुलिया निर्माण कार्य करवाए जा रहा है लेकीन इसमें बड़ी बात ये है की ठेकेदार द्वारा जो निर्माण कार्य किया जा रहा है उसमें मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा और प्रतिबंधित चंबल रेत का उपयोग किया जा रहा है ठेकेदारों के द्वारा सरकार को लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है। क्यों की जानकारी के अनुसार सरकारी कागजों में रॉयल्टी वाले रेत का उपयोग दर्शाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है की जब ठेकेदार द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जायेगा तो बनने वाली पुलिया निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग से समय सीमा से पहले छती ग्रस्त हो सकती है।
जब सरकार ठेकेदारों को उचित बजट के साथ कार्य करने के लिए देती है तो ठेकेदार किसका संरक्षण मिल रहा है जिस वजह से घटिया सामग्री का उपयोग करते है

जनपद सीईओ सुमनचक्र चौहान का कहना है आपके द्वारा जानकारी मिली है हम दिखवाते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

All Rights Reserved for MP Samwad LLP | CoverNews by AF themes.